24.5 C
Bhilai
Thursday, February 6, 2025

कैंसर पर बात करते हुए इमोशनल हुईं हिना खान:बोलीं- हमसे पूछिए कितना मुश्किल होता है रिपोर्ट का पॉजिटिव आना; प्रिया दत्त ने इवेंट ऑर्गनाइज किया

4 फरवरी (मंगलवार) को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर नरगिस दत्त फाउंडेशन की तरफ से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सोनाली बेंद्रे और टीवी एक्ट्रेस हिना खान पहुंचीं, जहां हिना कैंसर पर बात करते हुए इमोशनल हो गईं। इस इवेंट को पूर्व लोकसभा सांसद और समाजसेवी प्रिया दत्त ने ऑर्गनाइज कराया। हिना खान ने कहा, ‘आपको अंदाजा नहीं है कि वो पल कितना सुकून भरा होता है जब आपकी रिपोर्ट निगेटिव आती है। जब आपके टेस्ट में कैंसर का कोई संकेत नहीं मिलता, तो वह कितनी बड़ी राहत होती है। लोग कहते हैं कि पैसे वेस्ट हो गए, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। बल्कि, आपको एक सुखद एहसास होता है कि आपकी जिंदगी में कैंसर जैसा कुछ नहीं है।’ इमोशनल होते हुए हिना खान आगे कहती हैं, ‘हमसे पूछिए, ये कितना मुश्किल होता है जब आप वो रिपोर्ट पढ़ते हैं। वो घंटी, जिसकी आवाज से आपको ये पता चलता है कि आपकी जांच रिपोर्ट आ चुकी है और डॉक्टर बताते हैं कि कैंसर का पता चला है, वो पल कितना दुख देता है। हालांकि, सही वक्त में मुझे इसके बारे में पता चल गया और इसका इलाज भी जारी है।’ हिना खान की मानें तो कई लोग कैंसर के बारे में बात नहीं करते, लेकिन इसे करना चाहिए क्योंकि आज के समय में जागरूकता होना जरूरी है, ताकि हम लोगों को मोटिवेट कर सकें। हर किसी की जिंदगी में अच्छे दिन होते हैं, तो बुरे भी आते हैं, लेकिन अच्छे दिन एक बार जरूर लौटकर आते हैं। उससे भी बड़ी बात यह है कि कैंसर ठीक हो सकता है। हिना ने कहा कि यही वजह है कि अब उन्होंने सबको जागरूक करने का ठान लिया है। सोनाली बेंद्रे ने कहा, ‘कैंसर से डरना चाहिए, लेकिन उससे लड़ना भी उतना ही जरूरी है। ऐसा नहीं है कि इसका इलाज नहीं हो सकता। आपको समय-समय पर अपना चेकअप कराना चाहिए, क्योंकि अगर पहले या दूसरे स्टेज में आपको कैंसर के बारे में पता चल जाता है, तो इसके ठीक होने के चांस ज्यादा होते हैं। थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं हिना हिना ने 28 जून, 2024 को सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। पोस्ट में हिना ने लिखा था, ‘हाल ही में उड़ रही अफवाहों के बीच, मैं आपको कुछ जरूरी जानकारी देना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हूं। मैं ठीक हूं। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं। इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से कमिटेड हूं। मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उबरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’ सोनाली को 2018 में डिटेक्ट हुआ था कैंसर जुलाई 2018 में सोनाली को कैंसर डिटेक्ट हुआ था और वो इसका इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। वहां वे करीब 6 महीने तक रही थीं। इलाज के बाद सोनाली कैंसर फ्री हो गई थीं। सोनाली ने 1994 में फिल्म ‘नाराज’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। मरीज ठीक होता है, तो मोटिवेशन मिलता है -प्रिया दत्त
प्रिया दत्त ने कहा, ‘आपको पता ही होगा कि हम हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर कोई न कोई इवेंट जरूर आर्गनाइज करते हैं। हमारी यही कोशिश रहती है कि लोग ज्यादा से ज्यादा इस बीमारी को लेकर जागरूक रहें। कैंसर जानलेवा तभी हो सकता है, जब हम इसका सही समय पर इलाज न करा पाएं। अगर यह बीमारी शुरुआत में ही पकड़ में आ गई तो कम खर्चे और कम परेशानियों में इससे लड़ा जा सकता है। एक भी कैंसर का मरीज अगर ठीक होकर हमारे पास आता है तो मोटिवेशन मिलता है।’ नरगिस दत्त फाउंडेशन के बारे में जानिए..
1981 में लीजेंड्री एक्ट्रेस नरगिस की कैंसर से मौत के बाद सुनील दत्त ने नरगिस दत्त फाउंडेशन की शुरुआत की थी। यह फाउंडेशन कैंसर से पीड़ित मरीजों की मदद और उन्हें अच्छी चिकित्सा मुहैया कराने की सोच से शुरू किया गया था। सुनील दत्त के निधन के बाद प्रिया दत्त ने इस फाउंडेशन को आगे बढ़ाया। आज इस फाउंडेशन के जरिए हजारों कैंसर पेशेंट्स की मदद की जा चुकी है। पिछले साल कैंसर डे के मौके पर प्रिया ने दैनिक भास्कर से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था- ‘कैंसर के लिए अवेयरनेस फैलाने के लिए हमने 1981 में नरगिस दत्त फाउंडेशन की शुरुआत की थी। उस वक्त तक ज्यादातर लोगों को इस बीमारी के बारे में पता नहीं था। हालांकि उस वक्त इसके पेशेंट भी कम हुआ करते थे। आज यह संख्या काफी बढ़ गई है, लेकिन एक बात अच्छी है कि लोग अब पहले की तुलना में ज्यादा जागरूक हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles