छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ट्रैक्टर पलटने से 3 नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। वहीं चौथा नाबालिग दोस्त घायल है। बताया जा रहा है कि लड़की को कट मारने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ा। ट्रैक्टर के टायर पेड़ से टकरा गया। मामला कुरूद थाना क्षेत्र के चर्रा गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और प्रीतम चंद्राकर शामिल हैं। वहीं ट्रैक्टर चलाने वाला अर्जुन यादव घायल है। इन सभी की उम्र 14-15 साल के बीच है। सभी 9वीं के छात्र थे। हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून बिखर गया। जानिए कैसे हुआ हादसा ? दरअसल, बुधवार को 2-3 बजे के बीच चारों दोस्त चौड़ा रोड पर स्थित नवोदय स्कूल से एग्रीकल्चर कॉलेज गए थे। प्रीतम ट्रैक्टर चला रहा था। मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और अर्जुन पीछे बैठे थे। कॉलेज परिसर में घूमने के बाद सभी घर लौट रहे थे। इसी दौरान NH-30 के पास चौड़ा रोड़ पर एक लड़की दिखी। लड़की को कट मारने के चक्कर में ट्रैक्टर बेकाबू हो गया। पिछला टायर बरगद के पेड़ से टकरा गया। ट्रैक्टर पलटकर सड़क से नीचे उतर गया, जिससे चारों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। मरने वाले और घायल मोंगरा गांव के रहने वाले थे। स्कूल न जाकर घूमने निकल गए थे दोस्त परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी स्कूल के निकले थे, लेकिन स्कूल न जाकर कॉलेज तरफ चले गए। प्रीतम चंद्राकर ही ट्रैक्टर लेकर आया था। हुनेंद्र साहू रायपुर में रहकर पढ़ाई करता था। कुछ दिनों के लिए घर आया हुआ था। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही यातायात DSP मोनिका मरावी ने बताया कि सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी। भीड़ को रोड से हटाया गया और घायल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। ………………………………………………… सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में 9 मौत:धमतरी में कार सवार 2 भाइयों ने तोड़ा दम, बस्तर एक्सीडेंट में 6 लोगों की गई जान छत्तीसगढ़ के धमतरी और बस्तर जिले में 3 अलग-अलग सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। धमतरी में रविवार सुबह 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 2 भाई समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस्तर में शनिवार को ट्रक पलट गया, जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। और भी पढ़ें…