Jaya Ekadashi 2025: जया एकादशी पर इन चीजों का करें दान, घर में बनीं रहती है सुख और समृद्धि

0
33
सनातन धर्म में एकादशी का महत्व सबसे अधिक होता है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं। इस बार जया एकादशी 8 फरवरी, दिन शनिवार को पड़ रही है। मान्यता है कि जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को जीवन में जय प्राप्त होती है। जया एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने का भी विधान है। ऐसे में जो व्यक्ति जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है और सुख-समृद्धि भी बनी रहती है। जया एकादशी के दिन कुछ चीजों को दान करना काफी शुभ माना जाता है, इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आइए आपको बताते हैं जया एकादशी के दिन कौन-कौन सी चीजों का दान करना जरुरी है और उससे क्या लाभ मिलेगा।
जया एकादशी पर इन चीजों का करें दान
जया एकादशी पर दान करना काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को अपने क्षमता के अनुसार धन दान करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और धन की देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
चावल का दान
जया एकादशी के दिन चावल का दान करना बेहद लाभदायक होता है। ऐसा माना जाता है कि सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है और घर से दरिद्रता का खत्म हो जाती है। यह दान व्यक्ति को आंतरिक शांति और भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ मिलता है।
पीले रंग की चीजें दान करें
जया एकादशी के दिन पीले रंग महत्व सबसे अधिक होता है। इस दिन पीले रंग की चीजें जैसे वस्त्र, केला, बेसन और केसर की खीर का दान करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और घर में समृद्धि आती है।
अन्न का दान करें
सनातन धर्म में अन्न का दान करना सबसे श्रेष्ठ माना गया है। गरीबों को भोजन कराना या अनाज दान करना अत्यंत शुभ होता है। इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
दूध का दान करें
एकादशी के दिन दूध का दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होगी और हमेशा घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है। इसके साथ ही, किसी शुभ या मांगलिक कार्य के लिए चांदी दान करना भी अत्यंत लाभकारी होता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here