चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 174 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। यह कंगारू टीम की रन के लिहाज से श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे हार है। इस जीत के सहारे श्रीलंका ने कंगारुओं पर 2 वनडे की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। टीम ने पहला मुकाबला 49 रन से जीता था। शुक्रवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 50 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 24.2 ओवर में 107 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। दुनिथ वेल्लालागे ने 4 विकेट झटके। वनिंदू हसरंगा और असिथ फर्नांडो ने 3-3 विकेट लिए। कुसल मेंडिस का शतक श्रीलंका से कुसल मेंडिस ने 115 गेंद पर 101 रन की शतकीय पारी खेली। निशान मदुष्का ने 70 बॉल पर 51 और चरिथ असलंका ने 66 बॉल पर नाबाद 78 रन बनाए। जनिथ लियानागे ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके लगे
282 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर मैथ्यू शॉर्ट 2, जैक फ्रेजर-मैगर्क 9 और ट्रैविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए। तीनों को असिथा फर्नांडो ने आउट किया। स्टीव स्मिथ ने 29 और जोश इंग्लिस ने 22 रन बनाकर स्कोर 79 रन तक पहुंचाया। यहां इंग्लिस आउट हुए और टीम बिखर गई। टीम ने 29 रन बनाने में आखिर के 7 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया 24.2 ओवर में 107 रन ही बना सका। यहां से श्रीलंका की पारी… मदुष्का-मेंडिस ने शुरुआती झटकों से उबारा
टॉस जीतकर बैटिंग कर रही श्रीलंकाई टीम ने 15 रन के स्कोर पर पाथुम निसांका का विकेट गंवा दिया। वे 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एरोन हार्डी ने बोल्ड किया। यहां से ओपनर निशान मदुष्का ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। मदुष्का 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन ड्वारशस ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराया। मदुष्का के बाद कामिंडु मेंडिस भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। मेंडिस-असलंका की फिफ्टी पार्टनरशिप, श्रीलंका 200 पार
121 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद कुसल मेंडिस ने चरिथ असलंका के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने टीम को 200 पार पहुंचा दिया। 215 के स्कोर पर कुसल मेंडिस आउट हो गए, यहां चरिथ असलंका ने जनिथ लियानागे के साथ नाबाद 66 रन की साझेदारी की। टीम ने 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से बेन ड्वारशस, आरोन हार्डी, शॉन एबट और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती
वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-0 से जीती थी। टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 242 रन के अंतर से जीता था। वहीं, दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले 2011 में टीम को सफलता मिली थी। इसके बाद 2 सीरीज खेली गई, एक श्रीलंका ने जीती और दूसरी ड्रॉ रही। ———————————————- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी दोगुना से ज्यादा बढ़ी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइस मनी की घोषणा की है। पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसमें आठ देश हिस्सा लेंगे। इस सीजन के चैंपियन को 19.46 करोड़ (2.24 मिलियन US डॉलर) और उपविजेता को 9.72 करोड़ (1.12 मिलियन US डॉलर) रुपए मिलेंगे। पढ़ें पूरी खबर