इंदौर में जैन समाज कोर्ट के एक फैसले से नाखुश है। जैन समाज के पक्षकारों के बीच वैवाहिक विवाद हिंदू विवाह अधिनियम के तहत ही निराकृत होते हैं। वरिष्ठ अभिभाषक दिलीप सिसोदिया का कहना है कि कुटुंब न्यायालय के फैसले के बाद जैन समुदाय असमंजस में है। जैन समाज हाई कोर्ट में पक्षकार बनकर अपनी बात रखेगा।