सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए थे। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के किताब घोटाले में भी उनका नाम सामने आया था। बच्चों की दर्ज संख्या से कहीं ज्यादा किताबें मंगा कर उसकी बिक्री कर दिए जाने की जांच के दायरे में भी वे फंसे हुए हैं। इनके अलावा उनके विरुद्ध रिश्वतखोरी की लगातार शिकायतें सामने आ रही थी।