लोक परिवहन भी बेहतर हो इसके लिए प्रयास करना होगा। मेट्रो व बीआरटीएस के आसपास ट्रांसपोर्ट कारिडोर(टीओडी) को मध्य में रखकर नियोजन के प्रस्ताव बनाए जा रहे है। ऐसा इस वजह से किया जा रहाहै कि दोनों ओर विस्तार हो और लोक परिवहन भी कायम रह सके। यही वजह है कि अब इंदौर में हाइराइज प्रोजेक्ट की संख्या में भी इजाफा हुआ है।