कोंडागांव में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा अंबिकापुर में भी महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलट गई, जिसमें एक की मौत हो गई और 4 लोग घायल है। पहली घटना की बात करें तो बेंगलुरु से एक परिवार प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था, तभी उनकी कार पुलिया से टकराकर पलट गई। हादसा सुबह 6 बजे नेशनल हाईवे 30 पर हुआ। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस जवानों की मदद से उन्हें फरसगांव अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। XUV कार में सवार सभी 6 लोग एक ही परिवार के थे। जांच में जुटी पुलिस पुलिस के मुताबिक, घटना बोरगांव और फरसगांव के बीच टर्निंग में पुलिया के पास हुई है, पुलिस ने अनुमान लगाया है कि सुबह के समय कार अनबैलेंस होकर पलटी होगी, फिलहाल जांच जारी है। कार पूरी तरह से डैमेज मृतक के नाम गीता शेखर 49 वर्ष, संतोष रेड्डी 45 वर्ष है। वहीं घायलों में एस सुषमा (38), विशाल रेड्डी (10) एस शोभा (39) और ड्राइवर रवि तेजा (35) शामिल है। हादसे में कार पूरी तरह से डैमेज हो गई है। अंबिकापुर में दूसरी घटना प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गणेशपुर के पास शनिवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है, 4 अन्य घायलों का संजीवनी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र का मामला है। कार के सामने आया सियार जानकारी के मुताबिक, टोयोटा कार सवार सभी एक ही परिवार के थे। वे प्रयागराज से लौट रहे थे तभी सुबह 5 बजे कार के सामने अचानक सियार के आ जाने पर चालक ने ब्रेक लगाया तो कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में घायल वृद्ध की मौत, चार घायल हादसे में बबलू कुमार मंडल (65) के सिर में चोट आई एवं वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य सवारों को भी चोटें आईं। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहनों से अंबिकापुर लाया गया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बबलू कुमार मंडल को जांच के बाद डॉक्यरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार निजी संजीवनी हॉस्पिटल में जारी है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी अंबिकापुर के गांधीनगर सके रहने वाले थे। लगातार ड्राइविंग के कारण हादसा महाकुंभ के दौरान अंबिकापुर-प्रयागराज मार्ग पर इससे पहले भी हादसे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, इनमें से कई हादसे लगातार गाड़ी चलाने के कारण कार चालकों को झपकी आ जाने के कारण हुई है। कुछ मामलों में चालकों को नींद की स्थिति में रहने और सतर्कता में कमी के कारण भी हो हादसे हुए हैं। 6 दिन पहले हुआ था हादसा बता दें कि 6 दिन पहले भी UP के प्रयागराज में बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 19 लोग घायल थे। मरने वालों में पिता-पुत्र और जीजा-साले शामिल थे। ये सभी महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर हुआ था। …………………………………………… सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत: सोनभद्र में ट्रेलर-बोलेरो की टक्कर, 6 लोग गंभीर, प्रत्यक्षदर्शी बोला-आंख खुली तो भयंकर मंजर देखा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर हो गई। हादसे में कुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं। बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लौट रहे थे। घटना सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर..