25.6 C
Bhilai
Sunday, February 23, 2025

कैरी ने छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका:इंग्लिस ने सिक्स लगाकर सेंचुरी लगाई, लाहौर स्टेडियम में बजा भारत का राष्ट्रगान; टॉप-8 मोमेंट्स

चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। लाहौर स्टेडियम में बेन डकेट के 165 रन के दम पर इंग्लिश टीम ने 351/8 का स्कोर बनाया। जवाब में जोश इंग्लिस के शानदार 120 रन के चलते टीम ने 15 बॉल रहते टारगेट चेज कर लिया। शनिवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। लाहौर स्टेडियम में भारत का नेशनल एंथेम बजा। कैरी ने छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका। आर्चर के कैच ड्रॉप से कैरी की फिफ्टी पूरी हुई।इंग्लिस ने सिक्स लगाकर सेंचुरी लगाई। पढ़िए AUS Vs ENG मैच के टॉप-8 मोमेंट्स 1. लाहौर स्टेडियम में बजा भारत का राष्ट्रगान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच से पहले गद्दाफी स्टेडियम में अचानक भारत का राष्ट्रगान बज गया। स्टेडियम एडमिनिस्ट्रेशन ने फौरन इसमें सुधार किया। हालांकि, इस दौरान स्टेडियम मौजूद दर्शक हैरान रह गए। यह पूरा वाक्या तब हुआ जब टॉस के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान में पहुंची थीं। इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजना था, लेकिन गलती से भारत का राष्ट्रगान चला दिया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें ‘भारत भाग्य विधाता’ सुनाई दे रहा है। हालांकि, कुछ सेकेंड्स में भारतीय राष्ट्रगान को बंद कर दिया गया और दोबारा से ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान लगाया गया। 2. कैरी ने छलांग लगाकर एक हाथ से कैच पकड़ा इंग्लैंड ने दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर पहला विकेट गंवाया । फिल सॉल्ट 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन ड्वारशस ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। कैरी ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। 3. अम्पायर्स कॉल पर रूट आउट हुए 31वें ओवर में इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा। जो रूट 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एडम जम्पा ने LBW आउट किया। जम्पा की बॉल पर रूट ने स्वीप किया, बॉल पैड पर जा लगी। अंपायर के आउट देने पर रूट ने DRS लिया। रिव्यू में पता चला की बॉल लेग स्टंप को हिट कर रही थी। 4. बाउंड्री से डकेट की सेंचुरी 32वें ओवर में बेन डकेट ने सेंचुरी पूरी की। उन्होंने स्पेंसर जॉनसन के ओवर की 5वीं बॉल पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 95 बॉल का सामना किया। 5. आर्चर के कैच ड्रॉप से कैरी की फिफ्टी पूरी ऑस्ट्रेलिया की पारी के 38वें ओवर में एलेक्स कैरी को जीवनदान मिला। आदिल रशीद ने ओवर की आखिरी बॉल फुल लेंथ पर फेंकी, कैरी ने स्वीप शॉट खेला। डीप मिड विकेट पर खड़े जोफ्रा आर्चर ने आसान-सा मौका गंवा दिया। यहां कैरी 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
6. इंग्लिस ने रिवर्स शॉट पर सिक्स लगाया 44वें ओवर में जोश इंग्लिस ने ब्रायडन कार्स की बॉल पर लगातार दो छक्के लगाए। उन्होंने पहले छक्का डीप मिडविकेट के ऊपर से लगाया। इसके बाद कार्स की ओवरपिच बॉल पर इंग्लिस ने रिवर्स फ्लिक शॉट खेला। यहां बॉल थर्डमैन के ऊपर से सिक्स के लिए गई। 7. इंग्लिस की सिक्स से सेंचुरी जोश इंग्लिस ने 45वें ओवर में सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 77 बॉल पर शतक पूरा किया। आर्चर के ओवर की तीसरी बॉल पर उन्होंने पुल शॉट खेलकर सिक्स लगाया। 8. जोश इंग्लिस के छक्के से जीता ऑस्ट्रेलिया इंग्लिस ने मार्क वुड की बॉल पर डीप मिड विकेट के ऊपर से सिक्स लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी। उन्होंने 120 रन की शानदार पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। —————————
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
इंग्लिस-कैरी की पार्टनरशिप से ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड रनचेज जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी की सेंचुरी पार्टनरशिप के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चैंपिंयस ट्रॉफी में रिकॉर्ड रन चेज कर दिखाया। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles