स्वच्छ इंदौर को स्वस्थ बनाने की पहल के तहत जारी निरोगी काया अभियान में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हर पांचवां व्यक्ति उच्च रक्तचाप या मधुमेह से पीड़ित है। 4629 में से 957 लोगों में बीमारियां पाई गईं। जांच शिविर निजी अस्पतालों में भी लगाए जाएंगे।