38.8 C
Bhilai
Wednesday, March 12, 2025

बजट सत्र..महतारी वंदन पर भड़के कांग्रेसी विधायक:मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जवाब सुनकर मुस्कुराए CM और डॉ रमन, विपक्ष ने किया वॉकआउट

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। ये विवाद महतारी वंदन योजना से जुड़ा हुआ था। कांग्रेस के विधायक इस मामले पर इतने नाराज हुए कि उन्होंने वॉकआउट कर दिया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विपक्ष की ओर से पूछे गए योजना से जुड़े सवालों का जवाब दिया। लक्ष्मी रजवाड़े का एक जवाब तो ऐसा भी था जिसे सुनकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव और विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुस्कुराने लगे। मंत्री का जवाब सुनकर कांग्रेसी विधायकों ने सदन छोड़ना बेहतर समझा और सब के सब बाहर चले गए। सदन में सवाल-जवाब और बवाल कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी ने पूछा- महतारी वंदन के योजना कितने ऐसे हितग्राही है, जिनको एक भी किस्त का भुगतान नहीं हुआ है? उनको किस कारण से भुगतान नहीं हुआ है?
लक्ष्मी रजवाड़े- 69 लाख से ज्यादा को भुगतान किया गया है।
विक्रम मंडावी- 3971 ऐसे लोग हैं, जिन्हें एक भी राशि का भुगतान नहीं हुआ है, आपके विभाग ने जानकारी दी है?
लक्ष्मी रजवाड़े- 3971 हितग्राहियों को अब तक एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। उनके बारे में स्थिति यह है कि इन हितग्राहियों को आधार में बैंक खाता लिंक ना होना, खाते में किसी तरह की रूकावट होने, आधार कार्ड धारक की मृत्यु होने जैसे सिचुएशन की वजह से भुगतान नहीं हो पाया है।
विक्रम मंडावी- एक भी किस्त का जिन्हें भुगतान नहीं हुआ है, उनको राशि देने के लिए सरकार क्या काम कर रही है। क्या योजना है आगे?
लक्ष्मी रजवाड़े- जो आवेदन भरे हुए हैं उनकी बात कर रहे हैं या नए लोगों की बात कर रहे हैं? बीच में डॉ रमन सिंह ने कहा कि जो पेंडिंग है उनका निराकरण कब तक होगा, पेमेंट कब हो जाएगा यह पूछा जा रहा है। लक्ष्मी रजवाड़े- सूचना के आधार पर सुधार करके राशि उनके खाते में चली जाएगी।
विक्रम मंडावी- महतारी वंदन योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। जिस तरीके से मंत्री बात कह रही हैं गड़बड़ी हो रही है? डॉ रमन सिंह ने कहा आपके पास कोई लिखित शिकायत है तो दे दीजिए। उमेश पटेल- 3971 लोगों को एक बार भी भुगतान नहीं हुआ है। 1 साल हो गए यह योजना चलते हुए, जो त्रुटि है उसे सुधार नहीं कर पाए तो कितना जल्दी करेंगे?
लक्ष्मी राजवाड़े- आज फिर वही बात को बोलेंगे तो फिर कहेंगे कि पूर्ववर्ती सरकार पर क्यों चले जाते हैं?
उमेश पटेल- यह तो आपके सरकार के समय की त्रुटि है। इसके बाद सभी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा का दिया। भ्रष्टाचार बंद करो के नारे लगाए गए। हंगामे को देखते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि आप लोग धैर्य से जवाब सुनिए मंत्री धैर्य से जवाब दे रही हैं। डॉ रमन सिंह ने फिर मंत्री से कहा- पूर्व की बात को छोड़िए समय सीमा बताइए आप कब तक करेंगे। मंत्री ने कहा कि जो कमियां आ रही है, उसे तत्काल दिखवा लिया जाएगा। लेकिन ये सुनकर भी कांग्रेसी शांत न हुए, सभी हंगामा करते और नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गए। इसके बाद प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा डॉ रमन सिंह ने की। ………………….. ये खबर भी पढ़ें… बजट सत्र..CGMSC गड़बड़ी पर मंत्री से भिड़ गए चंद्राकर: श्याम बिहारी बोले- अफसर को सूली पर नहीं लटका सकता, अजय बोले- भाषण मत दीजिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सत्ता पक्ष के ही विधायक अपने मंत्रियों से गंभीर मुद्दों पर बहस करते दिख रहे हैं। 9वें दिन भी विधायक अजय चंद्राकर की मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से बहस हुई। CGMSC (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन) में रिएजेंट खरीदी की गड़बड़ी पर मंत्री जवाब दे रहे थे। एक पल ऐसा भी आया कि मंत्री को बीच में रोककर चंद्राकर ने कह दिया कि भाषण मत दीजिए, मेरे सवाल का जवाब दीजिए। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles