25.8 C
Bhilai
Thursday, March 13, 2025

एशिया की सबसे अमीर बिजनेस वुमेन बनीं रोशनी नाडार:IT कंपनी की अध्यक्षता करने वाली पहली भारतीय महिला; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

रोशनी नाडार मल्होत्रा एशिया की सबसे अमीर बिजनेस वुमेन और भारती की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। दरअसल, हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड यानी HCL ग्रुप के संस्थापक शिव नाडार ने हाल ही में बेटी रोशनी नाडार मल्होत्रा को कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर की है। ‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ के मुताबिक, 3.13 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ रोशनी अब तीसरी सबसे अमीर भारतीय बन गई हैं। उनसे ज्यादा संपत्ति सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी के पास है। रोशनी से पहले उनके पिता शिव नाडार भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। उनके नेतृत्व वाली HCL टेक्नोलॉजी देश की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है। इसका मार्केट कैप 4.20 लाख करोड़ रुपए है। इसमें अब आधी से ज्यादा हिस्सेदारी शिव नाडार की बेटी के पास है। फोर्ब्स की शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में लगातार 6 बार शामिल रोशनी नाडार ने अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स की ‘दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं’ की सूची में 6 बार (2016 से 2022 तक) जगह बनाई। वे 2020 और 2021 में ‘फोर्ब्स इंडिया’ की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल। बिजनेस टुडे ने उन्हें ‘भारत की सबसे प्रभावशाली महिला बिजनेस लीडर’ के रूप में मान्यता दी। 2024 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार, HCL टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडार मल्होत्रा ​​भारत की सबसे प्रभावशाली महिला हैं। HCL इन्फोसिस्टम और HCL कॉर्प में भी वोट दे सकेंगी रोशनी रोशनी HCL कॉर्प (49.94%) और वामा दिल्ली (12.94%) की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हैं। साथ ही, अब रोशनी के पास HCL इन्फोसिस्टम और HCL टेक को मिलाकर 57% से ज्यादा की हिस्सेदारी है। 2020 से HCL टेक की चेयरपर्सन रहीं रोशनी को अब HCL इन्फोसिस्टम और HCL कॉर्प में भी वोट देने का अधिकार मिल जाएगा। सावित्री जिंदल को पछाड़कर सबसे अमीर महिला बनीं सावित्री जिंदल से आगे निकलीं रोशनी रोशनी नाडार अब देश की सबसे अमीर महिला भी हैं। इस मामले में उन्होंने सावित्री जिंदल को पीछे छोड़ दिया है, जिनके पास 2.63 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिंदल पांचवीं अमीर हस्ती हैं। शिव नाडार फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं रोशनी रोशनी नाडार अपने पिता की शिव नाडार फाउंडेशन ( 1994 में स्थापित) की ट्रस्टी हैं। यह फाउंडेशन गरीब और वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए काम करता है। ‘द हैबिटेट्स ट्रस्ट’ की स्थापना की रोशनी ने साल 2018 में ‘द हैबिटेट्स ट्रस्ट’ की स्थापना की, जो भारत में पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के लिए काम करता है। ये ऑर्गनाइजेशन वाइल्ड लाइफ कन्जर्वेशन, इकोलॉजिकल बैलेंस और नेचुरल रिसोर्सेस की सुरक्षा पर काम करती है। दुनिया के 52वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं शिव नाडार 79 साल के शिव नाडार HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, शिव नाडार फाउंडेशन के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन हैं। शिव नाडार दुनिया के 52वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 34.4 बिलियन डॉलर (2.99 लाख करोड़ रुपए) है। 1976 में हुई थी HCL टेक की शुरुआत HCL टेक के फाउंडर शि‌व नाडार हैं। उन्होंने HCL को 1976 में स्थापित किया था। इसके चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार हैं। कंपनी डिजिटल, इंजीनियरिंग, क्लाउड और सॉफ्टवेयर का काम करती है। HCL में 2,27,481 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। ये खबर भी पढ़ें… आर्किटेक्‍ट की जॉब छोड़ क्रिकेट में कमबैक किया: बैटिंग, फास्‍ट बॉलिंग, विकेटकीपिंग में रिजेक्‍ट, स्पिन में चमके वरुण चक्रवर्ती; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल वरुण ने एक दौर में क्रिकेट खेलना छोड़कर नौकरी करना शुरू कर दिया था। पहले बल्‍लेबाजी, फिर तेज गेंदबाजी, आखिर में विकेट कीपिंग में नाकाम होने के बाद भी वरुण ने हार नहीं मानी। अच्‍छी सैलरी की नौकरी छोड़कर 26 साल की उम्र में फिर क्रिकेट खेलना शुरू किया और आखिरकार टीम में जगह बनाई। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles