32.8 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

होली के रंगों में एलर्जी से कैसे बचें…एक्सपर्ट टिप्स:आंख-कान में रंग जाने से होगा नुकसान; रायपुर के अस्पतालों की व्यवस्था और इमरजेंसी नंबर जानिए

देशभर में लोग रंगों के त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं लेकिन रंगों में मिलावट के चलते अलग-अलग तरह की एलर्जी भी होती है। इससे किस तरह से बचना है और क्या सावधानियां रखनी है। इसके लिए दैनिक भास्कर ने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के एक्सपर्ट डॉक्टर से बातचीत की। मेकाहारा के एक्सपर्ट डॉक्टर विनय वर्मा बताते हैं कि होली में सिर्फ हर्बल रंगों का प्रयोग करें। न ही किसी को केमिकल वाले रंग लगाए और न ही किसी से लगावाएं। हर्बल रंग फूलों से बनाए जाते हैं। साथ ही बच्चों की स्कीन बहुत ही सॉफ्ट और सेन्सटिव होती है। ऐसे में पैरेंट्स ज्यादा ध्यान रखें। आंखों में कलर जाए तो रगड़े नहीं डॉ. वर्मा का कहना है कि, होली में आंखों को रंग से सुरक्षित रखना जरूरी है। होली खेलने के दौरान यदि आंखों में रंग चला जाता है तो सबसे पहले उसे साफ पानी से धो लें। पानी तब तक डाले जब तक थोड़ी राहत नहीं मिल जाती। इस बात का ध्यान रखें की आपको किसी भी हालत में आंखों को मलना या रगड़ना नहीं है। इसके बाद भी अगर समस्या बनी रहती है तो डॉक्टर से सलाह लें। मनमर्जी से घरेलू इलाज करना खतरनाक हो सकता है। होली खेलने से पहले फॉलो कर सकते है ये 5 टिप्स होली खेलकर आने के बाद क्या करें व्यक्ति जब बाहर से होली खेल कर आता है तो उसे रंग छुड़ाने के दौरान बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। व्यक्ति को नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा अच्छे क्वालिटी का साबुन लगे और शरीर को ज्यादा रगड़े नहीं जिससे जलन हो सकती हैं। इसके अलावा रंग छुड़ाने के लिए बेसन की मदद ली जा सकती है। शरीर का रंग एक ही बार में नहीं निकलता इसलिए ज्यादा शरीर को ना रगड़े। नहाने के बाद मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाए। अब जानिए होली में व्यवस्थाएं और इमरजेंसी नंबर रायपुर में होली के दौरान किसी भी इमरजेंसी या दुर्घटना के आशंकाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में व्यवस्थाएं की हैं। रायपुर में कहार के अधीक्षक डॉक्टर संतोष सोनकर ने बताया कि होली त्यौहार को देखते हुए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। 14 मार्च को शासकीय अवकाश होने की वजह से ओपीडी बंद रहेगा लेकिन इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की तरह 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। शहर के अस्पतालों में इमरजेंसी में बेड की उपलब्धता मेकाहारा के इमरजेंसी में-20 बिस्तर
जिला अस्पताल पंडरी-10 बिस्तर
सिविल अस्पताल राखी-5 बिस्तर
सिविल अस्पताल माना-5 बिस्तर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक उपचार की सुविधा
इसके अलावा शहरभर में करीब 20 की संख्या में 108 एम्बुलेंस सक्रिय होगी। स्वीपिंग मशीन से होगी भी सफाई रायपुर नगर निगम कमिश्नर विश्वजीत ने बताया कि होली त्योहार के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था रोजाना की तरह रहेगी। सफाईकर्मी नियमित जो सफाई करते हैं वैसे ही काम चलता रहेगा। इसके अलावा स्वीपिंग मशीन शहर की अन्य सड़कों में चलाई जाएगी। इन नंबर पर कर सकते हैं शिकायत रायपुर में सफाई व्यवस्था कचरा और स्ट्रीट लाइट की अगर कोई समस्या होती है तो रायपुर नगर निगम के टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वहीं बिजली, पानी स्ट्रीट लाइट और की किसी भी प्रकार से कोई समस्या होती है तो मोबाइल नंबर 9977222564, 9977222574,9977222584, 9977222594 में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला प्रशासन की ओर से 24×7 कॉल सेंटर की व्यवस्था की गई है जहां लोगों की शिकायत दर्ज कर उसका निराकरण किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles