फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने शुक्रवार को कहा कि वह एक जीवित अमेरिकी-इजरायली बंधक को रिहा करने और चार नागरिकों के शव लौटाने को तैयार है। ये चारों बंधक उसकी कैद में ही मारे गए थे। हमास ने यह नहीं बताया कि बंधक और चार शवों की रिहाई कब होगी या इसके बदले में वह क्या चाहता है। हालांकि, इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस प्रस्ताव पर संदेह जताया है। PMO ने कहा कि हमास इजरायल-हमास संघर्षविराम के अगले चरण को लेकर कतर में चल रही बातचीत को भटकाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, इस्लामी राजनेता समेत 4 लोग घायल पाकिस्तान के साउथ वजीरिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए। इनमें एक इस्लामी राजनीतिक दल के नेता और तीन अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें बच्चे भी हैं। पुलिस ने बताया, जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (JUI-F) के स्थानीय नेता अब्दुल्ला नदीम इस हमले के निशाने पर थे। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के पीछे कौन था, इसके बारे में तुरंत पता नहीं चल सका है। पिछले महीने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने इस्लामी मदरसे में छह नमाजियों की हत्या कर दी थी। इस हफ्ते दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में बलूच उग्रवादियों ने एक ट्रेन को अगवा कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी अन्य खबरें… ट्रम्प बोले- मुझे भरोसा हैं अमेरिका ग्रीनलैंड का विलय करेगा, NATO चीफ मार्क रुटे की भूमिका अहम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्वास जताया है कि अमेरिका ग्रीनलैंड को अपने में मिला लेगा। उन्होंने कहा कि इसमें सैन्य संगठन NATO के महासचिव मार्क रुटे अहम भूमिका निभा सकते हैं। गुरुवार को व्हाइट हाउस में रुटे के साथ एक बैठक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है। वहीं NATO चीफ रुटे ने कहा कि, “मैं इस चर्चा को अलग रखना चाहूंगा क्योंकि मैं NATO को इसमें घसीटना नहीं चाहता।” ट्रम्प ने 10 मार्च को ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकी दी थी। अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान में एयरपोर्ट पर आग लगी; 172 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित अमेरिका के डेनवर में गुरुवार को अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान के इंजन में आग लग गई। विमान डेनवर के एयरपोर्ट पर खड़ा था। आग लगने से विमान में धुआं भर गया, जिससे यात्रियों को विमान के विंग पर उतरना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1006 में 172 यात्री सवार थे। एयरलाइन के मुताबिक यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को गेट पर ही बाहर निकाल लिया गया। विमान ने कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास-फोर्ट वर्थ के लिए उड़ान भरी थी। अमेरिकन एयरलाइंस का ये विमान बोइंग 737-800 है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। एयरलाइन ने आग पर जल्द काबू पाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी का धन्यवाद किया।