टॉप न्यूज़ Bhilai News: तीसरी मंजिल से गिरकर सेल्समैन की मौत… आत्महत्या या Instagram Reel बनाने के दौरान हुआ हादसा By Krishna - March 25, 2025 0 21 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित अन्नपूर्णा वस्त्रालय का है। यहां छत से गिरने के बाद युवक की मौत हो गई। युवक इसी दुकान में सेल्समैन की नौकरी करता था। दोपहर में दुकान के सभी स्टाफ ने साथ खाना खाया था, जिसके बाद कुछ युवक छत पर गए थे।