नेहा कक्कड़ के सपोर्ट में उतरे भाई टोनी कक्कड़:इवेंट ऑर्गेनाइजर पर आरोप लगाए, मेलबर्न कॉन्सर्ट में लेट पहुंची थीं सिंगर

0
25

नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने मेलबर्न के कॉन्सर्ट में तीन घंटे लेट पहुंची थीं। सिंगर की लेटलतीफी के कारण फैंस बुरी तरह भड़क गए। फैंस को भड़कता देख नेहा कक्कड़ स्टेज पर ही बुरी तरह रोने लगीं। अब नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने उनके सपोर्ट में क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है और सिंगर के देर से आने के आरोप इवेंट ऑर्गेनाइजर पर लगाए हैं। टोनी ने तीन अलग-अलग पोस्ट शेयर किए हैं। टोनी ने नेहा को सपोर्ट किया मंगलवार को नेहा के भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की। टोनी ने इस पोस्ट में अपनी बहन के मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर हुए विवाद का डायरेक्ट जिक्र नहीं किया। सिंगर ने पोस्ट के जरिए यूजर्स से पूछा कि ‘एक सवाल है। किसी के लिए नहीं है, बस एक सवाल है, हाइपोथेटिकल।’ टोनी ने नेहा के देर से आने के लिए मैनेजमेंट को दोषी ठहराया उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मान लीजिए कि मैंने आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इनवाइट किया। आपके सारे अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी ली- होटल की बुकिंग, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट। इमेजिन करिए कि आप आते हैं और कुछ भी बुक नहीं होता। एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल रिजर्वेशन नहीं और ना ही टिकट। इस हालात में आप किस पर इल्जाम लगाएंगे?’ टोनी कक्कड़ ने शेयर की तीन अलग पोस्ट इसके अलावा टोनी कक्कड़ ने एक और पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?’ टोनी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की। इसमें उन्होंने कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स की आईडी शेयर की है, जिन्होंने भद्दे कमेंट्स किए हैं। टोनी ने लिखा, ‘वो क्वीन हैं, मेरी बहन, मेरी जान’ टोनी ने तीन अलग-अलग पोस्ट शेयर किए। तीसरी पोस्ट में टोनी ने बहन नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया। इसमें एक फैन स्टेज पर है और वो नेहा को देखकर रो देती है। इसे शेयर करते हुए टोनी ने लिखा, ‘फैंस भी रोते हैं, फैंस का रोना फेक नहीं है, तो आर्टिस्ट का कैसे फेक होगा।’ इस पोस्ट के कैप्शन में टोनी ने लिखा, ‘वो क्वीन हैं। मेरी बहन, मेरी जान।’ नेहा कक्कड़ ने मंच से मांगी थी माफी वायरल हो रहे वीडियो में नेहा कक्कड़ फैंस से माफी मांग रही थीं। उन्होंने कहा, आप लोग वाकई बहुत अच्छे हैं, आपने पेशेंस रखा। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हैं, मुझे इससे नफरत है। मैंने जिंदगी में कभी किसी को इतना इंतजार नहीं करवाया। मुझे बहुत दुख है। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी। आप लोग मेरे लिए समय निकालकर आए। मैं मेक श्योर करूंगी की आप सभी को नचाऊं। नेहा पर आरोप- एक घंटे भी परफॉर्म नहीं किया लेटलतीफी के अलावा भी नेहा की परफॉर्मेंस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आरोप हैं कि नेहा कक्कड़ 10 बजे के करीब मंच पर पहुंचीं और एक घंटे से कम समय में चंद परफॉर्मेंस देकर वहां से निकल गईं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ड्रामेबाज कह रहे हैं तो कुछ का मानना है कि देरी से आने वाले के साथ ऐसा ही होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here