टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहला टेस्ट 280 रन से हरा दिया हैं। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने रविवार को 515 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को चौथे दिन पंत ने बांग्लादेशी प्लेयर शाकिब अल हसन की स्टंपिंग छोड़ दी। पारी के 46वें ओवर में कप्तान नजमुल हसन शांतो और मो. सिराज के बीच बहस होती दिखी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश की फील्डिंग लगाई। ग्राउंड पर स्पोर्ट्समैनशिप भी दिखी, जब मेहदी हसन ने ऋषभ पंत के जूतों के फीते बांधे। चेन्नई टेस्ट के टॉप-8 मोमेंट्स… चौथा दिन 1. पंत ने स्टंपिंग छोड़ी
बांग्लादेश के दूसरी पारी के 47वें ओवर में जडेजा ने शाकिब को फुल लेंथ की बॉल डाली। यहां पर शाकिब आगे निकलकर ड्राइव खेलना चाहते थे। उनसे बॉल मिस हो गई। इसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत ने स्टंपिंग का चांस छोड़ दिया। 2. सिराज और शांतो में बहस
भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज पारी के 46वें ओवर में लगातार बांग्लादेशी कप्तान शांतो से कुछ कहते दिखे। उन्होंने शांतो को ओवर की पहली बॉल लेग स्टंप पर डाली। शांतो ने डिफेंस किया। बॉल सिराज के पास गई। यहां सिराज उनको लगातार उकसाते रहे। इसके बाद ओवर की चौथी बॉल पर शांतो ने पुल करके फाइन लेग की तरफ चौका लगा दिया। ओवर की बची दोनों बॉल शांतो ने डिफेंस की। सिराज उनसे तेजी से खेलने को लेकर कह रहे थे। तीसरा दिन 3. ऋषभ पंत ने बांग्लादेश की फील्ड चेंज की
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन नाहिद राणा के ओवर में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो फील्डिंग चेंज करते समय कन्फ्यूज दिख रहे थे। यहां स्ट्राइक पर खड़े ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी कप्तान को फील्डिंग चेंज करने के लिए कहा। उनकी बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड भी हो गई। पंत ने मिड-विकेट की तरफ इशारा करते हुए कहा, इधर आएगा एक, भाई एक इधर, वन फील्डर हियर। कप्तान शांतो ने ऋषभ की बात मानते हुए उसी जगह पर फील्डर लगा दिया। 2019 वर्ल्ड कप में धोनी ने भी कुछ इसी तरह बांग्लादेश टीम को सलाह दी थी। 4. यशस्वी ने एक हाथ से डाइविंग कैच लिया
दूसरी पारी में बांग्लादेश का पहला विकेट 62 रन पर गिरा। 17वें ओवर में जाकिर हसन ने ऑफ स्टंप के करीब की लेंथ बॉल को बैकफुट पंच करना चाहा। बल्ले का बाहरी किनारा लगा और बॉल गली के बायीं ओर गई। यहां खड़े यशस्वी जायसवाल ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ लिया। जाकिर ने 33 रन बनाए। दूसरा दिन 5. आकाश दीप ने लगातार दो बॉल पर दो बोल्ड किए
आकाश दीप ने बांग्लादेश को दो बॉल पर दो झटके दिए। उन्होंने 8वें ओवर की पहली बॉल पर जाकिर और और दूसरी बॉल पर मोमिनुल को आउट किया। आकाश दीप ने जाकिर को अंदर आती बॉल पर बोल्ड कर दिया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए मोमिनुल को आकाश ने गुड लेंथ बॉल डाली। बॉल अंदर की तरफ आई और पैड से लगकर स्टंप्स से जा टकराई। 6. रिव्यू नहीं लेने की वजह से आउट हुए कोहली
विराट कोहली दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। वे 17 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज की फुल गेंद कोहली के पैड पर लगी, काफी तेज अपील हुई, अंपायर ने आउट का इशारा किया। कोहली ने रिव्यू नहीं लिया, अगर ले लेते तो बच जाते। रिप्ले में दिखा गेंद बल्ले पर लगने के बाद पैड पर लगी थी। पहला दिन 7. लिट्टन-पंत में हुई बहस
मैच के पहले दिन 17वें ओवर के दौरान भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत बांग्लादेश के विकेटकीपर लिट्टन दास से बहस करते नजर आए। बैटिंग के दौरान पंत लिट्टन को कुछ समझाते नजर आए। उन्होंने बांग्लादेशी फील्डर के थ्रो को लेकर बात कही। पंत ने कहा, अगर वो मेरे ऊपर थ्रो करेगा तो मैं भी अपने रन के लिए भागूंगा। पंत ने फिर 8 ओवर और बैटिंग की और 39 रन बनाकर आउट हुए। 8. जडेजा का सोर्ड सेलिब्रेशन
रवींद्र जडेजा ने हसन महमूद की बॉल पर सिंगल लेने के साथ 73 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपने बैट को तलवार की तरह लहराया और सोर्ड सेलिब्रेशन किया। जडेजा अक्सर फिफ्टी या सेंचुरी पूरी करने पर इसी तरह सोर्ड सेलिब्रेशन करते हैं।