भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ खेली जा रही 3 मैच की सीरीज जीत ली है। दूसरे अंडर-19 वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। पुड्डुचेरी में खेले जा रहे मुकाबले में ओपनर साहिल परख के शतक के चलते भारत ने मुकाबला अपने नाम किया। सोमवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 176 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 22 ओवर में ही 1 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम की तरफ से साहिल परख ने 109 और अभिज्ञान कुंडु ने 53 रन की पारी खेली। समर्थ नागराज, मोहम्मद इनान और किरन चोरमाले ने 2-2 विकेट लिए। पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था। तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन के अंदर आखिर के 4 विकेट गंवाए
कंगारू टीम को रिले किंग्सल और एलेक्स ली यंग ने सधी शुरुआत दी। 36 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट मोहम्मद इनान ने लिया। उन्होंने 19 रन के स्कोर पर एलेक्स ली यंग को बोल्ड कर दिया। इसके बाद रिले किंग्सल 15 रन पर रन आउट हो गए। कप्तान ओलिवर पीक को 15 रन पर किरन चोरमाले ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ सबसे ज्यादा 39 रन एडिसन शेरिफ ने बनाए। उनके अलावा क्रिश्चियन हॉवे ने 28 रन की पारी खेली। आखिरी के चार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्कोर में सिर्फ 26 रन जोड़ सके। पूरी टीम पारी के आखिरी ओवर में 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए समर्थ नागराज, मोहम्मद इनान और किरन चोरमाले ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक राज और युधजीत गुहा को 1-1 विकेट मिला। साहिल की सेंचुरी, अभिज्ञान की फिफ्टी
177 रन का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 24 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। ओपनर रूद्र पटेल 10 रन बनाकर आउट हो गए। रूद्र के आउट होने के बाद साहिल और अभिज्ञान ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर तेजी से बल्लेबाजी की और 8.04 के रन रेट से 177 रन के टारगेट को सिर्फ 22 ओवर में हासिल कर लिया। साहिल और अभिज्ञान ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े। साहिल परख ने शानदार बैटिंग करते हुए 145 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 75 बॉल पर 109 रन की पारी खेली। इनिंग में साहिल ने 14 चौके और 5 सिक्स लगाए। उनके अलावा अभिज्ञान कुंडु ने 50 बॉल पर 53 रन बनाए। पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। इंडिया अंडर 19 का एकमात्र विकेट हैरी होइकस्ट्रा ने लिया। पहले अंडर-19 वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को पहले वनडे में 7 विकेट से हराया। पढ़ें पूरी खबर…