टॉप न्यूज़ Bhopal News: रुपयों के लिए ऑटो चालक से अड़ीबाजी, विरोध करने पर मारा चाकू, प्रकरण दर्ज By Krishna - September 29, 2024 0 105 FacebookTwitterPinterestWhatsApp करोंद के पास ऑटो में चार लड़के सवार हुए और चालक से प्रेम नगर चलने को कहा। रास्ते में करोंद मंडी गेट के पास सुनसान इलाका देख उन्होंने ऑटो रुकवाया और चालक से रुपये मांगे। नहीं देने पर एक बदमाश ने ऑटो चालक पर चाकू से प्रहार किया और भाग गए।