23.2 C
Bhilai
Saturday, December 21, 2024

एक साथ कई लड़कों को डेट कर चुकी हैं कल्कि:मल्टीपल रिलेशनशिप पर बोलीं- मैं शादीशुदा हूं, इसके लिए अब वक्त नहीं

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान पॉलीएमरी रिलेशनशिप को लेकर अपनी राय रखी। साथ ही कल्कि ने स्वीकारा कि वो एक साथ कई लड़कों को डेट कर चुकी हैं। क्या है ‘पॉलीएमरस रिलेशनशिप’? पॉलीएमरी ग्रीक और लैटिन भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है। पॉली का मतलब कई या फिर एक से ज्यादा और एमरस का मतलब प्रेम। यानी कि एक समय में एक से ज्यादा लोगों से प्यार करने का चलन। इसे हम मल्टीपल रिलेशनशिप भी कह सकत हैं। पॉलीएमरी की एक सबसे बड़ी और जरूरी शर्त है कि रिश्तों में ईमानदारी और पारदर्शिता होनी चाहिए। इस रिश्ते में शामिल हर पार्टनर एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और सबकी सहमति के बाद ही रिश्ता आगे बढ़ता है। कल्कि बोलीं- अब मेरे पास इसके लिए वक्त नहीं हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान कल्कि कोचलिन से पूछा गया कि क्या वह अपनी जिंदगी में पॉलीएमरी रिलेशनशिप कर सकती हैं। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं शादीशुदा हूं और मेरी एक बेटी है। अब इन सब के लिए मेरे पास टाइम नहीं है। हालांकि, मैं पास्ट में ऐसे रिश्तों में रह चुकी हूं।’ ‘पॉलीएमरी रिलेशनशिप इंसान की च्वाइस होती है’ कल्कि कोचलिन ने कहा, ‘पॉलीएमरी रिलेशनशिप में रहना इंसान की अपनी च्वाइस होती है। जो लोग ऐसे रिश्तों में होते हैं, उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ नियम और बाउंड्री बनानी पड़ती है। आमतौर पर लोग इस तरह के रिश्तों में ज्यादा सीरियस नहीं होते हैं। लेकिन मैंने ऐसे भी लोग देखे हैं जो अपने परिवार के साथ-साथ पॉलीएमरी रिलेशनशिप भी कर लेते हैं।’ ‘मुझे घर बसाने में कोई इंटरेस्ट नहीं था’ कल्कि ने कहा, ‘मेरी लिए वो मेरी लाइफ का सबसे अलग दौर था। मैं बहुत यंग थी। मुझे घर बसाने में कोई इंटरेस्ट नहीं था तो मेरे लिए वो ठीक था। लेकिन अब मैं दूसरों की तरह अपनी जिंदगी में पॉलीएमरी रिलेशनशिप में नहीं रह पाऊंगी।’ 2011 में हुई थी कल्कि-अनुराग कश्यप की शादी कल्कि कोचलिन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म देव डी से की थी। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्टर किया था। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने 30 अप्रैल 2011 में शादी कर ली थी। शादी के दो साल बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। 13 नवम्बर 2013 को दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए अलग होने की घोषणा की थी। इसके कुछ दिनों बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। 2020 में एक्ट्रेस ने बेटी को दिया था जन्म कल्कि कोचलिन ने सितंबर 2019 में अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज देकर हर किसी को हैरान कर दिया था। कल्कि अपने ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग के साथ लिव इन रिलेशन में थीं। लेकिन दोनों ने शादी नहीं की थी। एक्ट्रेस ने 7 फरवरी 2020 में बेटी को जन्म दिया था। इन फिल्म में नजर आ चुकी हैं कल्कि कल्कि कोचलिन देव डी के अलावा शैतान, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, एक थी डायन जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहीं हैं। कुछ गिनी-चुनी फिल्मों के अलावा कल्कि हमेशा से ही फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करती नजर आई हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles