32.6 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

ट्रम्प बोले- ईरान के एटमी ठिकाने पर हमला करे इजराइल:कहा- परमाणु हथियार हमारे लिए बड़ा खतरा; वहां पहले बम गिराओ, बाकी बाद में सोचेंगे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इजराइल को ईरान के मिसाइल हमले के जवाब में उसके एटमी ठिकाने पर हमला करना चाहिए। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक ट्रम्प ने शुक्रवार को नॉर्थ कैरोलिना में एक चुनावी कैंपेन में ये बात कही। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अगर इजराइल, ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करता है तो अमेरिका इसमें उसका साथ नहीं देगा। ट्रम्प ने बाइडेन के इस बयान की आलोचना की। ट्रम्प ने कहा- मुझे लगता है कि बाइडेन गलत हैं। परमाणु हथियार हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। उनके पास जल्द ही परमाणु हथियार होंगे जो हमारे लिए दिक्कतें पैदा करेंगी। जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो उनका जवाब होना चाहिए था कि पहले वहां बम गिराओ और बाकी चीजों की चिंता बाद में करो। बाइडेन बोले- इजराइल, ईरान के तेल ठिकाने पर हमला न करे
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह ईरान के हमले का जवाब कैसे देगा। उन्होंने इजराइल को ईरान के तेल भंडारों पर हमला न करने की सलाह दी है। बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि कि अगर वे नेतन्याहू की जगह होते तो दूसरे विकल्पों के बारे में सोचते। उन्होंने ये भी कहा कि इजराइल-ईरान के बीच जंग नहीं होने वाली है। वे मिडिल ईस्ट में जंग रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। क्या अमेरिकी चुनाव पर असर डालना चाहते हैं नेतन्याहू, बाइडेन बोले- मुझे यकीन नहीं
बाइडेन से पूछा गया कि क्या इजराइली PM नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर असर डालने के लिए गाजा और लेबनान में सीजफायर समझौते को खारिज कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा- “किसी ने भी इजराइल की मुझसे ज्यादा मदद नहीं की है। नेतन्याहू को यह याद रखना चाहिए। रही बात चुनाव पर असर डालने की तो मुझे इस पर यकीन नहीं है।“ बाइडेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि जब इजराइल यह तय कर लेगा कि वह ईरान को कैसे जवाब देना चाहता है, तब वे नेतन्याहू से बात करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच 6 सप्ताह से कोई बातचीत नहीं हुई है। इससे पहले बुधवार को बाइडेन ने कहा था कि हम ईरान के एटमी ठिकानों पर हमले का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा था कि ईरान पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। वे चाहते हैं कि बातचीत से इस समस्या का समाधान हो। अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर किया हमला
अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर हमला कर उनके हथियारों को नष्ट कर दिया। अमेरिकी सेना ने ऐसे समय में ये हमले किए, जब कुछ ही दिन पहले हूती विद्रोहियों ने यमन में एक अमेरिकी सैन्य ड्रोन को मार गिराया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles