टॉप न्यूज़ पत्नी ने घूंघट नहीं किया तो तीन साल के पुत्र को जमीन पर पटका By Krishna - June 30, 2025 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बारिश के चलते वह घूंघट नहीं कर पा रही थी। जिस पर आजाद ने उससे अभद्रता की और कहा कि घूंघट नहीं किया तो वह पुत्र तनवीर को जमीन पर पटक कर जान से मार देगा। महिला ने घूंघट नहीं किया तो उसके पति आजाद शाह ने पुत्र तनवीर को जमीन पर पटक दिया।