कांग्रेसी नेताओं ने किया खाद-बीज केंद्र का निरीक्षण:किसानों की शिकायतें लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, खाद-बीज केंद्र की व्यवस्था पर उठाए सवाल

0
1

मनेन्द्रगढ़ के चैनपुर धान बीज केंद्र में किसानों को खाद और बीज की आपूर्ति में हो रही दिक्कतों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। बड़ी संख्या में किसान बीज और खाद लेने पहुंचे थे। किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से नंबर लेकर लाइन में लगे हैं, लेकिन समय पर खाद और बीज नहीं मिल पा रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की शिकायतें कई किसानों ने आरोप लगाया कि उनसे अतिरिक्त पैसे मांगे जा रहे हैं। किसान सुबह से शाम तक भूखे-प्यासे इंतजार करते हैं, लेकिन फिर उन्हें कहा जाता है कि कल आएं। इससे किसानों को खेती करने में बड़ी समस्या हो रही है। मोटी राम (लालपुर) ने बताया कि उन्होंने धान बेच दिया है, लेकिन पैसा नहीं मिला। उनसे 5 हजार रुपए लाने को कहा गया। उन्होंने बैंक से पैसा निकालकर दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। शिव चरण सिंह (शंकरगढ़) ने कहा कि उन्हें खाद और बीज तो मिल गया, लेकिन पिछले छह महीने से पैसे का भुगतान नहीं हुआ है। कांग्रेस का आरोप मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत दयनीय है। सरकार समय पर धान बीज, खाद और ऋण सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रही है। कई किसानों ने बताया कि वे 10-12 दिन से चेक के लिए आए हुए हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला। केंद्र पर भीड़ से हो रही परेशानी मंडी कर्मचारी कमलेश ने बताया कि लगभग 2400 किसान एक साथ आने की वजह से समस्या हो रही है। जितने कार्ड जमा होते हैं, उतने ही किसानों को सेवा दी जा पाती है। नंबर के अनुसार ही काम किया जा सकता है, चाहे किसान कितने भी दिनों से इंतजार कर रहे हों। इस संबंध में किसानों की शिकायतों को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here