शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पति का पहला पोस्ट:पराग ने लिखा- वो सबकी मां थीं, हमेशा दूसरों को ख्याल रखती थीं

0
6

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के करीब एक हफ्ते बाद उनके पति पराग त्यागी ने पहला पोस्ट लिखा। गुरुवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में पराग ने लिखा- “शेफाली, मेरी परी – हमेशा याद की जाने वाली ‘कांटा लगा’ – दिखने में जितनी थीं उससे कहीं ज्यादा थीं। वो आग थीं जो शालीनता में लिपटी थी। तेज, फोकस्ड और बेहद मेहनती। एक ऐसी महिला जिसने इरादे से जीना चुना। अपने करियर, दिमाग, शरीर और आत्मा को चुपचाप मजबूती से संवारा।” पराग ने आगे लिखा- “लेकिन उनके सारे खिताबों और कामयाबी से ऊपर, शेफाली प्यार का सबसे निस्वार्थ रूप थीं। वो सबकी मां थीं – हमेशा दूसरों को पहले रखती थीं, सिर्फ अपनी मौजूदगी से सुकून देती थीं। एक उदार बेटी। प्यारी और देखभाल करने वाली पत्नी और सिम्बा की बेहतरीन मां। रक्षक और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक सच्ची दोस्त जो अपने लोगों के लिए डटी रहती थी, हिम्मत और दया के साथ।” पराग ने लिखा, “गम के शोर में अफवाहें फैलना आसान है, लेकिन शेफाली को उनकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए। जिस तरह उन्होंने लोगों को महसूस कराया। जो खुशी उन्होंने बांटी। जिन जिंदगियों को उन्होंने ऊपर उठाया।” पराग ने ये भी लिखा- “मैं एक दुआ के साथ शुरू कर रहा हूं – यह जगह सिर्फ प्यार से भरी हो। ऐसी यादों से जो दिल को सुकून दें। कहानियों से जो उनकी आत्मा को जिंदा रखें। यही उनकी विरासत हो एक ऐसी आत्मा जो कभी नहीं भुलाई जाएगी।” बता दें कि पिछले हफ्ते 27 जून को एक्ट्रेस शेफाली का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। 28 जून को उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा के श्मशान घाट पर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here