करियर क्लैरिटी के 39वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं, पहला सवाल है छतरपुर से नितिन कुशवाह का और दूसरा सवाल रीवा से शिवानी पांडे का। सवाल- मैं BCom फर्स्ट ईयर में हूं, हमारे कॉलेज में कोई भी डिप्लोमा कोर्स नहीं हैं। आप ऐसे कोर्स बताएं जिससे मैं कोई बेहतर स्किल सीख पाऊं। सवाल- BSc किया है। मैं कंप्यूटर फील्ड में करियर बनाना चाहती हूं, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं, कैसे शुरुआत करूं? सवालों के जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। इस फॉर्मेट में भेजें सवाल करियर क्लैरिटी के और एपिसोड भी पढ़ें करियर क्लैरिटी:NEET की तैयारी के साथ प्लान B क्या हो; जानें कैसे रहें ग्रेजुएशन से पहले जॉब रेडी मैं तीन साल से NEET की प्रिपरेशन कर रहा हूं, मेरे इसमें 350-400 पास नंबर आ रहे हैं। मैं इसके साथ और कौन से कोर्स कर सकता हूं? पूरी खबर पढ़ें नई सरकारी नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें… नई प्राइवेट नौकरियों के अपडेट्स यहां पढ़ें….