आज इंडियन एयरफोर्स डे है..आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ के शिवेश जायसवाल की कहानी जिनका मिशन है छत्तीसगढ़ के युवाओं को फाइटर पायलट बनाने का। रायपुर के शिवेश 2005 तक एक सामान्य NCC कैडेट थे। जब उन्हें एयरफोर्स के बारे में पता चला तो सिलेक्शन एग्जाम की तैयारी की और सिलेक्ट भी हुए। शिवेश ने एयरफोर्स जॉइन की, MIG-21 जैसे फाइटर जेट में काम भी किया। अब प्रदेश के युवाओं को भी इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं। वायुसेना के सार्जेंट शिवेश जायसवाल से जानिए कैसे यूथ भारतीय वायुसेना जॉइन कर सकता है और फाइटर पायलट बन सकता है। किताबें जुटाने में हुई परेशानी शिवेश ने बताया कि 2005 में एयरफोर्स को लेकर रायपुर में उतनी अवेयरनेस नहीं थी। एग्जाम की किताबें जुटाने और सही गाइडेंस हासिल करने में परेशानी हुई, मगर उस समय मैंने एयरविंग NCC जॉइन की। मुझे वायुसेना के अफसरों से काफी कुछ समझने को मिला और मैं एयरफोर्स तक पहुंचा। छत्तीसगढ़ के यूथ को अब मैं अपने अनुभवों से जानकारियां देता हूं। SSB की गाइडेंस और फाइटर जेट्स के बारे में बताते हैं
सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू के बाद ही वायु सेना में अफसर बनने का सपना पूरा हो सकता है। ये एक मुश्किल चयन प्रक्रिया होती है। इसकी गाइडेंस शिवेश प्रदेश के बच्चों को दे रहे हैं। वायुसेना के फाइटर जेट्स के बारे में भी स्टूडेंट्स को बताया जाता है। रायपुर के सुंदर नगर स्थित एयरफोर्स NCC के यूनिट दफ्तर में शिवेश स्टूडेंट्स को गाइडेंस देते हैं। वो NCC यूनिट में माइक्रोलाइट फ्लाइंग ऑपरेशंस के इंचार्ज भी हैं। प्लेन उड़ाने का मौका भी
NCC में स्वार्डन लीडर आरए सिद्दिकी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के यूथ को आसमान में उड़ने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। रायपुर एयरपोर्ट में माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में स्टूडेंट्स को बैठाकर टेकऑफ और लैंडिंग की बैसिक जानकारी प्रैक्टली प्लेन उड़ाकर बताई जाती है। खास बात ये है कि यूनिट के कमांडिंग अफसर विंग कमांडर विवेक साहू हैं जो खुद एक फाइटर पायलट हैं और भिलाई के रहने वाले हैं। विंग कमांडर साहू बच्चों को प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी देते हैं। क्या है अग्निवीर वायु (जवान) बनने की योग्यता
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10+2 मैथ्स, फिजिक्स, इंग्लिश सब्जेक्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ पास होना चाहिए। 3 साल का डिप्लोमा मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्टॉनिक्स/ ऑटोमोबाइल/सीएस संबंधित विषय में इंजीनियरिंग होना चाहिए। साइंस सब्जेक्ट के अलावा अन्य 12वीं पास अभ्यर्थी भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। उनके इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। केवल अविवाहित महिला या पुरुष उम्मीदवार ही इसमें शामिल हो सकते हैं। क्या है एयरफोर्स में ऑफिसर बनने की योग्यता सफल प्रतियोगी परीक्षा पास करते ही पायलट नहीं बन जाते है। इसके लिए उन्हें सबसे महत्वपूर्ण पायलट एप्टीट्यूट बैटरी टेस्ट पास करना होता है। इसके बाद शुरू होती है करीब 13 महीने की ट्रेनिंग। यहां एयर क्राफ्ट उड़ाने की ट्रेनिंग मिलती है। कैंडिडेट फायटर, हैलीकॉप्टर पायलट बनने के लिए अपनी पसंद बता सकते है। लेकिन फायटर्स के लिए उनका चयन सिर्फ और सिर्फ योग्यता के आधार पर ही होता है। (नोट-योग्यता के अपडेट बदल सकते हैं, जारी होने वाले परीक्षा विज्ञापन अवश्य पढ़ें) एयरफोर्स जॉइन करने की गाइडेंस फ्री में कैसे मिलेगी
स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट अपने संस्थान से एयरविंग NCC में अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यदि स्कूल या कॉलेज में एयर NCC न हो तो रायपुर के सुंदर नगर स्थित पोस्ट ऑफिस के करीब बने यूनिट कार्यालय जाकर भी संपर्क किया जा सकता है। यहां वायुसेना के अधिकारी कर्मचारी स्टूडेंट्स को गाइडेंस देते हैं।