टॉप न्यूज़ खेतों में है पानी की कमी तो लगवाए टपक सिंचाई प्रणाली,अपने खेतो में इसे लगवाने के लिए सरकार दे रही अलग अलग किसानों को अलग अलग तरह की सब्सिडी By - October 8, 2024 0 128 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इससे फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है और पैदावार भी बेहतर होती है। इस तकनीक से पौधे सभी आवश्यक पोषक तत्वों को सही मात्रा में प्राप्त कर पाते हैं, वही जिन क्षेत्रों में पानी की कमी है और किसान वानिकी फसले उगना चाहते है उनके लिए बेहद फायदेमंद है।