29.3 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

महादेव सट्टा केस…फिल्म मेकिंग में भी लगी काली कमाई:कुरैशी प्रोडक्शन हाऊस के जरिए पैसा लगा; मालिक के सौरभ चंद्राकर से भी कनेक्शन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की प्राशिक्यूशन कंपलेट (आपराधिक शिकायत) से महादेव सट्टा एप केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। एप के प्रमोटर सौरभ चन्द्राकर और बॉलीवुड के बीच कनेक्शन सामने आए हैं। पूरक चालन में ED का कहना है कि, एप की रकम को मुंबई की कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए कई फिल्मों में लगाया गया। इस प्रोडक्शन हाउस का मालिक वसीम कुरैशी दुबई की एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म भी चलता है। इसी फर्म ने फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर की शादी में परफॉर्म करने बॉलीवुड के कई एक्टर्स को बुलाया था। अक्टूबर 2023 में ED ने कुरैशी प्रोडक्शन पर छापा मारा था जहां कई संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन, एग्रीमेंट, प्रॉपर्टी के पेपर और हार्ड ड्राइव जब्त हुई थी। इस प्रोडक्शन हाउस ने बनाई कई फिल्में कुरैशी प्रोडक्शन के बैनर तले अक्षय कुमार स्टार फिल्म वेदांत मराठे वीर दौड़ने सात फिल्म बनाई जा रही है। यह एक इंडियन-मराठी पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसके महेश मांजरेकर डायरेक्ट हैं। इस फिल्म को पहले बीते साल दिवाली पर रिलीज किया जाना था लेकिन इसकी रिलीज टाल दी गई थी। अब यह फिल्म विवादों और जांच के घेरे में भी आ गई है। सौरभ चंद्राकर के भाई ने लगाया फिल्म में पैसा ईडी की ओर से पेश किए गए पूरक चालान के मुताबिक, कुरैशी प्रोडक्शन के मालिक वसीम कुरैशी और सौरभ चंद्राकर के भाई गीतेश चंद्राकर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। दोनों ने साथ में कई बॉलीवुड फिल्मों की मेकिंग की और ऑनलाइन सट्टेबाजी से आने वाले कमाई को कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से फिल्म निर्माण में लगाया। ‘देहाती डिस्को’ भी गीतेश चंद्राकर ने बनाई 2022 की मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य अभिनीत फिल्म ‘देहाती डिस्को’ को वसीम कुरैशी और गीतेश चंद्राकर ने मिलकर बनाया था। इस फिल्म में वसीम के साथ गीतेश चन्द्राकर प्रोड्यूसर थे। वर्तमान में गीतेश चंद्राकर फेयर प्ले और रेड्डी अन्ना जैसे ऑनलाइन बैटिंग एप के पैनल्स का संचालन करते हैं। प्रोडक्शन हाउस की महत्वपूर्ण भूमिका रही ED की ओर से पेश किए गए अभियोजन पत्र में इस बात का खुलासा हुआ है कि मेसर्स कुरैशी प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड महादेव सट्टा के मालिकों की शैल कंपनी के रूप में आगे बढ़ी। ईडी की जांच से पता चला है कि प्रोडक्शन हाउस के निदेशक वसीम कुरैशी, सीईओ करण रमानी, मुस्कान एंटरटेनमेंट की दुबई स्थित इवेंट मैनेजमेंट फर्म ने सौरभ चंद्राकर की शादी में बॉलीवुड हस्तियों को बुलाने में भूमिका निभाई। मुस्कान एंटरटेनमेंट ने चंद्राकर की शादी में सेलिब्रिटी का लाने का मैनेजमैंट देखा और सेलिब्रिटी की लाखों और करोड़ों रुपए का एडवांस पेमेंट भी किया है। इस फर्म ने बॉलीवुड कलाकरो के लिए वीजा लिया और प्लाइट की। बॉलीवुड आलीशान जगहों पर ठहराया गया। सौरभ की शादी में लगभग 200 करोड़ खर्च हुआ था। ये कलाकार हुए थे शामिल सौरभ चन्द्राकर की शादी में पुलकित सम्राट, अली असगर, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, एली अवराम, भाग्यश्री, भारती सिंह और कीर्ति खरबंदा,सुनील ग्रोवर जैसी कई कलाकारो ने भारी भरकम फीस के बदले में शादी के समारोह में परफॉर्मेंस दी थी। ED के वकील सौरभ पांडेय ने कहा कि, सौरभ की शादी में कई सेलिब्रिटी आए थे। कुछ फिल्म प्रोड्यूसर के जरिए ये कलाकार इंगेज हुए थे। हो सकता है कि इन्हें पेमेंट महादेव सट्टा एप से हुआ हो। हालांकि अभी यह इन्विस्टेगेशन का विषय है। सॉलिड प्रूफ के बिना कुछ कहना सही नहीं है लेकिन हां, ये बातें हमारी इनवेस्टिगेशन में जरूर आई थी। सौरभ चंद्राकर की शादी से जुड़ी यह खबर पढ़िए CG के सटोरिए की शादी में बॉलीवुड तड़का:सौरभ की महफिल में सनी लियोनी, नेहा कक्कड़ सहित दर्जन भर फिल्मी सितारे परिवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में पाया कि सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में शादी की। इसमें 200 करोड रुपए खर्च किए गए। इवेंट कंपनी और बॉलीवुड सितारों तक इसकी पेमेंट कैसे हुई यह जांच की जा रही है। शादी में सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, एली एवराम, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर , विशाल दादलानी, टाइगर श्रॉफ, भाग्यश्री , पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, नुसरत भरूचा, कृष्णा अभिषेक जैसे दर्जन भर बॉलीवुड सितारों ने परफॉर्म किया। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles