रेल यात्री कृपया ध्यान दें आपके लिए दो खुशखबरी हैं, पहली पश्चिम मध्य रेल के ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के अंतर्गत 38 किलोमीटर के नवनिर्मित लाइन पर बुधवार को ट्रायल लिया गया। और दूसरी बिलासपुर-भोपाल और रीवा-चिरमरी एक्सप्रेस (दोनों गाड़ी कटनी होकर संचालित) भी समय से एक पूर्व बहाल की जा रही है। रेलगाड़ियों का संचालन पुन: आरंभ होने से त्योहार के दौरान आवागमन में यात्रियों को राहत मिली है।