टॉप न्यूज़ बदमाशों ने 20 लाख के नकली नोट बनाने का लालच देकर ठेकेदार से हड़पे साढ़े पांच लाख रुपये By Krishna - October 14, 2024 0 195 FacebookTwitterPinterestWhatsApp शिकायत के बाद पुलिस ने भानपुर ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर 39 वर्षीय आरिफ अली उर्फ बाबू तथा 52 वर्षीय रियाज अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हमने अलग-अलग शहराें में धोखाधड़ी की राशि बांटने की योजना बनाई थी।