मुंबई में लॉन्च हुआ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ट्रेलर,:जान्हवी कपूर बोलीं– किसी की शादी तोड़ने की कोशिश मत करो, पाप लगेगा

0
5

फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर सोमवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस मौके पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर सहित पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। ट्रेलर लॉन्च के दौरान जान्हवी कपूर ने फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को पूरा फैमिली एंटरटेनर बताया। वहीं, फिल्म में अपने किरदार से मिली सबसे बड़ी सीख को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- ‘किसी की शादी में जाकर उसे तोड़ने की कोशिश मत करो, पाप लगेगा।'” बता दें कि फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कैसी है फिल्म की कहानी? ट्रेलर में कहानी एक्स कपल्स की ईगो और जलन के इर्द-गिर्द घूमती दिखती है। वरुण का किरदार अपनी एक्स अनन्या (सान्या मल्होत्रा) को वापस पाना चाहता है। वह उसे प्रपोज करने का भी प्लान बनाता है। दूसरी तरफ जान्हवी की जिंदगी में रोहित सराफ एक्स की भूमिका में नजर आते हैं। कहानी के प्लान के चलते दोनों एक-दूसरे से झूठा प्यार जताने लगते हैं, लेकिन हालात अलग मोड़ ले लेते हैं। तकरार, जलन और झगड़े के बीच वरुण धीरे-धीरे जान्हवी की ओर खिंचने लगते हैं। इससे कहानी और उलझ जाती है। ट्रेलर में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का मिक्चर दिखता है। इसमें बड़े सेट पर शादी का माहौल, डांस नंबर और रोमांटिक पल भी शामिल हैं। कई डायलॉग और सीन में बॉलीवुड फिल्मों का जिक्र किया गया है। एक सीन में वरुण अपने पिता डेविड धवन की फिल्म ‘राजा बाबू’ का हवाला देते हैं। इसमें मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है। इससे पहले शशांक खेतान ने फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ (2014) और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017) का डायरेक्शन किया था। इन दोनों फिल्मों में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में थे। ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के लिए शशांक को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था। इसके बाद शशांक ने 2018 में फिल्म ‘धड़क’ का डायरेक्शन किया। यह मराठी फिल्म ‘सैराट’ (2016) की हिंदी रीमेक थी। ‘धड़क’ ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फिल्म से ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here