पीएम मोदी के जन्मदिन पर री-रिलीज होगी ‘चलो जीते हैं’:यह फिल्म हर काम और हर व्यक्ति का सम्मान करने और उसे महत्व देने के लिए प्रेरित करेगी

0
7

कल पीएम मोदी अपना 75वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचार से प्रेरित नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘चलो जीते हैं’ दोबारा रिलीज होने जा रही है। 2018 में रिलीज यह फिल्म सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शॉर्ट फिल्मों में एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित इस फिल्म में एक संवेदनशील बालक की कहानी दिखाई गई है जो स्वामी विवेकानंद के विचार “वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं’’ से प्रेरित होता है। यह फिल्म कल यानी कि 17 सितंबर को री-रिलीज होगी। इस फिल्म को 500 थिएटर में री-रिलीज किया जा रहा है। इसके साथ ही यह फिल्म देश भर के लाखों स्कूलों में भी दिखाई जाएगी। फिल्म दिखाने का कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अलावा बीजेपी बिहार सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित करने वाली है। फिल्म की स्क्रीनिंग के अलावा और भी कई प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। पीएम मोदी के प्रेरणादायी बचपन और संघर्षों पर आधारित यह फिल्म ना सिर्फ देश के युवाओं को बल्कि हर नागरिक को एक खास संदेश देती है। यह फिल्म हर नागरिक को यह सिखाएगी कि कठिनाइयों से जूझकर भी सेवा, संघर्ष और संकल्प की राह चुनने वाला ही समाज का सच्चा सेवक होता है। मंगेश हदावले के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म युवा छात्रों को न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों और समाज के लिए जीने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही यह फिल्म हर काम और हर व्यक्ति का सम्मान करने और उसे महत्व देने के लिए भी प्रेरित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here