एशिया कप 2025 का 9वां मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टीम ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं। तस्कीन अहमद वापसी कर रहे हैं। वहीं, अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में एक और बांग्लादेश ने दो मुकाबले खेले हैं। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया था। वहीं, बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी और दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग हराया। से में अफगान टीम जीतती है तो सुपर-4 में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने पर टीम के पास एक और मौका होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को सुपर-4 की रेस में बने रहना है तो आज का मैच जीतना ही होगा, हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ग्रुप-बी से श्रीलंका ने अगले राउंड में जगह बना ली है। पढ़ें पूरी खबर दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI