युजवेंद्र चहल को धोखा देने के आरोपों पर धनश्री बोलीं:सब निगेटिव पीआर है, उन्हें डर रहता है, कहीं मुंह ना खोल दूं

0
6

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इस समय रियलटी शो राइज एंड फॉल को लेकर चर्चा में हैं। हालिया एपिसोड में धनश्री ने युजवेंद्र चहल के साथ अपने रिश्ते पर बात की। धनश्री ने कहा कि उन्हें नीचा दिखाने के लिए युजवेंद्र ने निगेटिव पीआर कराया था। क्योंकि उन्हें डर था कि मैं कहीं मुंह ना खोल दूं। इससे पहले धनश्री वर्मा कई बार युजवेंद्र चहल के साथ अपने बिगड़ते रिश्ते और तलाक पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि अब प्यार की तलाश नहीं है। अपनी पहली शादी में काफी मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं। इसलिए अब दोबारा कभी शादी नहीं करेंगी। राइज एंड फॉल शो के एक एपिसोड में जब अरबाज पटेल ने धनश्री वर्मा से पूछा कि सुनने में आया था कि आपने युजवेंद्र चहल को धोखा दिया था? इस सवाल पर धनश्री कहती हैं- उन्हें डर था कि कहीं मेरे मुंह से कुछ न निकल जाए, इसलिए मेरे खिलाफ निगेटिव पीआर किया गया। यह केवल अफवाहें और फालतू बातें हैं। मैं धीरे-धीरे सभी बातें स्पष्ट करूंगी। बता दें धनश्री और युजवेंद्र चहल की मुलाकात कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की। हालांकि शादी के बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए और 2022 से अलग रहने लगे। फरवरी 2025 में कपल ने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की और मार्च में उनका रिश्ता आधिकारिक रूप से खत्म हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here