टॉप न्यूज़ चूहा कांड के बाद Jabalpur मेडिकल में कलेक्टर का औचक निरीक्षण, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, दोबारा घटना हुई तो होगी सख्त कार्रवाई By Krishna - September 17, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मंगलवार देर रात नवागत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे। हाल ही में हुई शर्मनाक घटना जहाँ भर्ती तीन मरीजों को चूहों ने पैर कुतर दिया पर उन्होंने चिकित्सकों को फटकार लगाई और मानसिक रोग विभाग का औचक निरीक्षण किया।