पाकिस्तान एशिया कप से हट सकता है:PCB ने कहा- आज अंतिम फैसला लेंगे; मैनेजमेंट ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की, खिलाड़ी प्रैक्टिस करने उतरे

0
2

मैच रेफरी को बदले जाने की जिद पर अड़ा पाकिस्तान यह तय नहीं कर पा रहा कि उसे आगे एशिया कप में खेलना है या नहीं। बुधवार को पाकिस्तान का मुकाबला UAE से होना है लेकिन मंगलवार को उसने स्पष्ट नहीं किया कि उसे आगे खेलना है या नहीं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार देर रात को बयान जारी कर कहा कि बुधवार को अंतिम फैसला लिया जाएगा कि टीम एशिया कप में खेलना जारी रखेगी या नहीं। इससे पहले पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने मंगलवार रात अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पाकिस्तान के टूर्नामेंट से हटने की चर्चाओं को और हवा मिलने लगी। फिर टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान पर उतर आए। टीम की प्रैक्टिस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में अपलोड हुआ। दावा गया कि यह वीडियो PCB ने पोस्ट किया है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा किया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि टूर्नामेंट से हटना है या नहीं। इसी गफलत के कारण टीम मैनेजमेंट को प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करनी पड़ी है। पाकिस्तान और UAE के बीच दूसरा लीग मैच आज रात (बुधवार) 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। प्रैक्टिस के लिए ICC अकादमी पहुंची पाकिस्तानी टीम का वीडियो… किस बात को लेकर है विवाद 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से हुआ था। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। टॉस के वक्त भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने भारतीय टीम की शिकायत दर्ज कराई थी। पायक्रॉफ्ट ने कोई एक्शन नहीं लिया तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC के सामने मैच रेफरी को बाहर करने की डिमांड रखी थी। ICC ने यह डिमांड रिजेक्ट कर दी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान एशिया कप से हट जाएगा। पाकिस्तान ने रेफरी को हाथ न मिलाने का जिम्मेदार ठहराया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आरोप था कि रेफरी ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था और यह भारतीय टीम के दबाव में किया गया। PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोमवार को कहा था- ‘PCB ने पायक्रॉफ्ट को तत्काल बाहर करने की मांग की है। उन्होंने ICC कोड ऑफ कंडक्ट और क्रिकेट के स्पिरिट का पालन नहीं किया। सूर्या ने कहा था- हम पहलगाम पीड़ितों के साथ 14 सितंबर को मैच के बाद हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था- कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं। टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला BCCI और भारत सरकार की सहमति से लिया था। भारतीय टीम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़ी है और यह जीत भारतीय सैन्य बल को समर्पित है। बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थक आतंकियों ने 26 भारतीयों की धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। साथ ही पाकिस्तान के नौ एयरबेस भी उड़ा दिए थे। हाथ मिलना जरूरी नहीं क्रिकेट के किसी भी रूल बुक में ऐसा नहीं लिखा है कि मैच के बाद हैंडशेक करना जरूरी है। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है, बल्कि इसे खेल भावना का हिस्सा माना जाता है। यही कारण है कि लगभग हर मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे मिलते हैं और हाथ मिलाते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘नियमों में ऐसा कुछ नहीं लिखा है कि आपको विरोधी टीम से हाथ मिलाना ही होगा। भारतीय टीम ऐसे देश से हाथ मिलाने के लिए बाध्य नहीं है, जिससे रिश्ते इतने खराब हों।’ ————————————— हैंडशेक कंट्रोवर्सी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… एशिया कप से रैफरी को हटाने की पाकिस्तानी मांग खारिज भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम ने यह फैसला अचानक नहीं लिया। इसमें BCCI और सरकार दोनों की सहमति थी कि मैच तो खेलेंगे, लेकिन दोस्ताना माहौल नहीं दिखेगा। रविवार को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया ​था। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here