ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ ब्रिटेन पहुंचे:शाही महल में किंग और क्वीन से मिलेंगे; US-UK में ₹88 हजार करोड़ की डील होगी

0
3

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार रात 3 दिन के ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे। बीते 6 महीने में यह उनका दूसरा ब्रिटेन दौरा है। वे आज विंडसर कैसल (शाही महल) में किंग चार्ल्स, क्वीन कैमिला, प्रिंस विलियम और केट मिडलटन से मिलेंगे। ट्रम्प के सम्मान में स्टेट डिनर का भी आयोजन किया जाएगा। उनके साथ एनवीडिया के CEO जेन्सन ह्वांग, एपल CEO टिम कुक और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन जैसे बिजनेस लीडर शामिल होंगे। इस दौरे पर अमेरिका और ब्रिटेन के बीच तकनीक, ऊर्जा और व्यापार पर 10 अरब डॉलर (88 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा के सौदे होंगे। ट्रम्प के दौरे से पहले गूगल ने ब्रिटेन 6.8 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की, जिसमें लंदन के पास एक नया डेटा सेंटर बनाया जाएगा जो AI सर्विस की मांग पूरी करेगा। ट्रम्प से गांव के घर में मिलेंगे ब्रिटिश पीएम ट्रम्प गुरुवार को ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से चेकर्स (प्रधानमंत्री का ग्रामीण घर) में मुलाकात करेंगे, जहां निवेश, स्टील पर टैरिफ, यूक्रेन युद्ध और गाजा के हालात पर बात होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में ट्रम्प के दौरे के लिए सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जो किंग चार्ल्स के ताजपोशी से भी ज्यादा सख्त है। ड्रोन, स्नाइपर और घुड़सवार पुलिस जैसी टीमें तैनात की गई हैं। इसकी एक बड़ी हाल में उनके समर्थन चार्ली कर्क की हत्या भी है। ब्रिटिश विदेश मंत्री बात करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री पीएम स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा- यह दौरा ग्लोबल स्थिरता और सिक्योरिटी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री दोनों देशों की साझा चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे, क्योंकि हम अपने गहरे रिश्ते के नए दौर में एंट्री कर रहे हैं। ट्रम्प के साथ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी होंगे, जो ब्रिटेन की नई विदेश मंत्री यवेट कूपर से बातचीत करेंगे। ट्रम्प के दौरे का विरोध भी शुरू स्टॉप ट्रम्प कोलिशन नाम का एक संगठन ट्रम्प के दौरे का विरोध भी कर रहा है। उसने 17 सितंबर को लंदन में ‘ट्रम्प नॉट वेलकम’ नाम से प्रदर्शन की योजना भी बनाई है। वे ट्रम्प पर जलवायु परिवर्तन नकारने और युद्ध अपराधियों का साथ देने का आरोप लगाते हैं। एक पिटिशन में 2.5 लाख लोगों ने दौरे को रद्द करने की मांग की थी। विंडसर कैसल के मैदान पर ट्रम्प और यौन शोषण के आरोपी जेफ्री एपस्टीन की फोटो लगाई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here