पायलट बोले-चुनाव आयोग-BJP मिलकर वोट चुरा रहे:बिलासपुर में बैज बोले-500 की जगह 2000 बिजली-बिल आ रहा, महंत ने मोदी को वोट चोर बताया

0
2

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा का आज दूसरा दिन है। बेलतरा में सचिन पायलट ने कहा कि जो लोग जिंदा हैं, उनको चुनाव आयोग ने मरा बता दिया। करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए। चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी वोट चोरी कर रही है। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आई है। बैज ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी के गठबंधन को बेनकाब किया। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता हासिल कर रही है, उसको बेनकाब करने आए हैं। वोट चोर सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिजली का बिल 500 की जगह 2000 आ रहा है। 10 हजार स्कूल बंद हो गए। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि वोटों की चोरी कर जो राज कर रहा है, उसका नाम है नरेंद्र मोदी। कांग्रेस विधायक देवेंद्र ने कहा कि भाजपा ने वोट चोरी को धंधा बना लिया है, इसीलिए वे लगातार सत्ता में आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का एक-एक सिपाही वोट चोरी के खिलाफ लड़ेगा। बेलतरा की सभा में पायलट मौजूद हैं। कार्यक्रम के मंच पर इनके साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी भी साथ हैं। महंत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी कर राज कर रहे हैं। वहीं बैज ने कहा कि 500 की जगह 2000 रुपए बिजली बिल आ रहा है। बता दें कि कांग्रेसी आज बेलतरा, तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं करेंगे। कांग्रेसियों ने मतदाता सूची का परीक्षण कर बेलतरा विधानसभा चुनाव में हुई वोटिंग के आंकड़े जुटाए हैं, जिसके आधार पर वोट चोरी के नमूने पेश किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here