छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ यात्रा का आज तीसरा और आखिरी दिन है। सचिन पायलट राजनांदगांव के रेवाडीह से रैली की शुरुआत की जो पूरे शहर भर में जाएगी। कई चौक-चौराहों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पायलट जयस्तंभ चौक पर सभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 12.30 बजे दुर्ग रवाना होंगे, यहां 1 बजे रैली और सभा करेंगे। इसके बाद 3 बजे भिलाई में पदयात्रा करेंगे। वहीं रैली से पहले पायलट ने राजनांदगांव के निजी होटल में नेताओं से मुलाकात की थी। होटल से पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव कार ड्राइव करते हुए निकले, उनके साथ आगे की सीट में पायलट सवार थे। यात्रा के दूसरे दिन बिलासपुर के बेलतरा में सचिन पायलट ने कहा कि जो लोग जिंदा हैं, उनको चुनाव आयोग ने मरा बता दिया। करोड़ों वोटर्स के नाम काट दिए। चुनाव आयोग के साथ मिलकर बीजेपी वोट चोरी कर रही है। बीजेपी वोट चोरी कर सत्ता में आई है।
वहीं पायलट ने मुंगेली में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ नाम की है। वे धर्म और जाति के नाम पर लोगों को भड़काकर राजनीति कर रहे हैं। यही उनकी नीति है। वोट चुराकर सरकार बनाने वालों को गद्दी छोड़नी पड़ेगी।
