एशिया कप में आज भारत Vs ओमान:टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी, ओमान रेस से बाहर है

0
13

एशिया कप क्रिकेट टू्र्नामेंट में आज भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलने उतरेगी। अबु धाबी स्टेडियम में रात 8 बजे से भारत का सामना ओमान से होगा। टॉस 7ः30 पर होगा। भारतीय टीम पहले ही लगातार दो जीत के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। आज के मैच में जीत के साथ भारत के पास नंबर-1 पर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करने का मौका होगा। वहीं, ओमान की टीम लगातार दो हार के साथ रेस से बाहर हो चुकी है। यह किसी भी फॉर्मेट में भारत-ओमान के बीच पहला मैच है। भारतीय बल्लेबाजों को नहीं मिले हैं ज्यादा मौके
भारतीय टीम ने UAE और पाकिस्तान के खिलाफ मैचों को मिलाकर सिर्फ 20.2 ओवर की बल्लेबाजी की है। UAE के खिलाफ भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में और पाकिस्तान के खिलाफ 15.5 ओवर में टारगेट चेज कर लिया था। भारत से सिर्फ अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और शिवम दुबे को टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजी का मौका मिला है। संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल सहित अन्य खिलाड़ियों ने मैच सिचुएशन में अब तक एक बॉल की बैटिंग भी नहीं की है। टॉस जीतने पर बैटिंग कर सकता है भारत
ज्यादातर बल्लेबाजों की मैच प्रैक्टिस की कमी को देखते हुए भारत इस बार टॉस जीतने पर पहले बैटिंग का फैसला कर सकता है। अगर ओमान पहले बैटिंग कर सस्ते में सिमट गया तो मुमकिन है कि भारत के ज्यादातर बैटर डगआउट में ही बैठे रह जाएं। अर्शदीप को मिल सकता है प्लेइंग-11 में मौका
भारत ने अब तक दो मैचों में जसप्रीत बुमराह के रूप में एकमात्र स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर को प्लेइंग-11 में मौका दिया था। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर्स ने पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट में बुमराह का साथ दिया है। वहीं, तीन-तीन स्पिनर दोनों मैचों में भारत के लिए खेले।
अबु धाबी की पिच दुबई की तुलना में थोड़ी कम स्पिन फ्रेंडली है। इसे देखते हुए भारतीय टीम इस बार दो पेसर के साथ उतर सकती है। ऐसे में अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में दूसरे पेसर हर्षित राणा हो सकते हैं। एशिया कप की नंबर-1 टीम बनने के लिए भारत को दो जीत जरूरी
भारत ने सभी वनडे और टी-20 एशिया कप मिलाकर 67 मैच खेले हैं। इसमें उसे 45 में जीत और 19 में हार मिली है। 1 मैच टाई और दो बेनतीजा रहे। श्रीलंका ने एशिया कप में अब तक 69 मैचों में से 47 में जीत हासिल की है। 22 में उसे हार झेलनी पड़ी है। इस टूर्नामेंट में भारत के पास श्रीलंका से आगे जाने का मौका है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती।
ओमानः जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला, जितेन रामानंदी, शाह फैसल, शकील अहमद, हसनैन शाह और समय श्रीवास्तव। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता दूसरा ब्रॉन्ज:विनेश के बाद दो मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला; ग्रीको-रोमन पहलवानों को कोई मेडल नहीं भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने गुरुवार को वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने स्वीडन की U-23 वर्ल्ड चैंपियन एम्मा जोन्ना डेनिस मालमग्रेन को 9-1 से हराया। यह भारत का इस टूर्नामेंट में पहला और एकमात्र मेडल रहा। पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here