MP Crime: थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान रात करीब 2 बजे बाजना रोड जैन स्कूल के पास बिबड़ौद निवासी संतोष पाटीदार के निर्माणाधीन माल पर हलचल नजर आई। जैसे ही पुलिस पहुंची तो विजय भागते हुए चौथी मंजिल पर पहुंचा और एसी के डक्ट में जाकर छुप गया। पुलिस ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं दिखाई दिया।
