भारत और ओमान की टीमें किसी भी फॉर्मेट के क्रिकेट मैच में पहली बार आमने-सामने थी। ऑन पेपर इस मैच में दोनों टीमों का कहीं से कोई मैच नहीं था। भारत नंबर-1, ओमान 20वें नंबर पर। टॉप बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर भारतीय टीम में। ओमान के खिलाड़ियों का नाम तक नहीं मालूम तो रैंकिंग कहां से पता चले। मतलब भारत की एकतरफा जीत तय थी। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। ओमान भले ही 21 रन से हार गया लेकिन उसने पूरे 40 ओवर तक भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर बनाए रखा। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान को 35 ओवर में और UAE को 17ओवर में हरा चुकी थी। ओमान इन दोनों से कमजोर मानी जाती है, फिर भी उसने पूरे मैच में मुकाबला करने की कोशिश की। इसमें वह बहुत हद तक कामयाब भी रहा। पावरप्ले में भारत के दोनों ओपनर्स को आउट किया अभिषेक शर्मा करीब 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं। शुभमन गिल भी IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में कई विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं। ये दोनों जब साथ जब ओपनिंग के लिए आए तो यही लगा कि जब शाहीन शाह अफरीदी इनके आगे नहीं टिका तो ओमान के गेंदबाजों का क्या होगा। लेकिन 28 साल के लेफ्ट आर्म स्विंग बॉलर शाह फैसल ने बेहतरीन इन स्विंग पर शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। गिल महज 5 रन बना सके। 1.3 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर सिर्फ रन। अभिषेक ने 15 गेंदों पर 38 रन बनाए। वे इस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे कि आज भारत को 300 के पार पहुंचा देंगे। लेकिन, जितेन रामनंदी ने उन्हें विकेटकीपर विनायक शुक्ला के हाथों कैच करवा दिया। भारतीय टीम ने इसके बाद जब भी रन रेट को बढ़ाने की कोशिश की ओमान के गेंदबाज ब्रेथ थ्रू हासिल करने में कामयाब रहे। भारत 300 तो क्या 200 तक भी नहीं पहुंच सका। बैटिंग के लिए नहीं आए कप्तान
भारत ने 8 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। वे अपने ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजों को मौका देना चाहते थे। कई एक्सपर्ट कह रहे थे अगर सूर्या को यही करना था तो वे रेस्ट भी ले सकते थे।
बहरहाल भारतीय टीम ने 188 रन बनाए। उस समय सोशल मीडिया पर आम राय यह थी कि भारतीय टीम ने रन कम बनाए लेकिन इतने पर ओमान को दो बार ऑलआउट कर देगी। आमिर कलीम का ऑलराउंड प्रदर्शन
इस मैच में भारत ने बुमराह और वरुण को आराम दिया था। फिर भी उम्मीद थी कि अर्शदीप, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाज ओमान को ज्यादा टिकने नहीं देंगे। फिर भी ओमान पूरे 20 ओवर खेल गया। आमिर कलीम के 64, हमाद मिर्जा के 51 और कप्तान जतिंदर सिंह के 32 रन की बदौलत ओमान 20 ओवर में 167/4 तक पहुंच पाया। यह भारत के स्कोर से 21 रन कम है लेकिन यह भारत के खिलाफ हाल-फिलहाल कई टीमों के प्रदर्शन से बेहतर है। आमिर कलीम ने इससे पहले गेंदबाजी में भी दम दिखाते हुए 2 विकेट लिए थे। भारतीयों और पाकिस्तानियों से बनी है टीम ओमान ओमान की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान से वहां गए हैं। कप्तान जतिंदर सिंह सहित इस मैच में भारतीय मूल के पांच खिलाड़ी खेल रहे थे।
