शारदीय नवरात्रि: इस वास्तु दिशा में रखें माता की चौकी, घर में आएगी सुख-समृद्धि और शांति

0
13
शारदीय नवरात्रि का त्योहार कल यानी 22 सितंबर से शुरु हो रहा है। नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा को समर्पित होता है। इस दिन भक्तजन व्रत और पूजा-पाठ करते हैं। अगर आप भी देवी दुर्गा की कृपा पाने जाते हैं, तो इस उपाय को जरुर करें। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, चौकी की सही दिशा का चयन करना बेहद जरुरी है। घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति बनाएं रखने के लिए साधक की मानसिक और आध्यात्मिक स्थिरता को भी मजबूत करता है। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं नवरात्र में माता चौकी कहां और कैसे स्थापित करनी चाहिए।
माता की चौकी किस दिशा में लगाएं
नवरात्रि में मां दुर्गा की चौकी को स्थापित करने के लिए सही दिशा का चयन करना बेहद जरुरी होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा स्थल और मां की चौकी सही दिशा में होने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और शांति भी लेकर आती है। माता की चौकी को आप उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। क्योंकि यह दिशा ईशान कोण कहलाती है और मानसिक स्थिरता, शारीरिक सुकून और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है। वास्तु के अनुसार, इस दिशा में चौकी लगाने से घर का माहौल पवित्र रहता और पूजा का प्रभाव भी अधिक गहरा होता है। परिवार में प्रेम, सौहार्द और समृद्धि बनीं रहती है। 
अगर आपके घर की स्थिति के कारण उत्तर-पूर्व उपलब्ध नहीं है, तो चौकी को पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं। जब आप पूजा करें तो अपना मुख पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर कर लेना चाहिए। विशेष रूप से पूर्व दिशा की ओर मुख करके पूजा करने से चेतना जागृत रहती है और आपके घर में आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रवाह बनीं रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here