न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के छात्रनेता पर अंडे फेंके:हसीना की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतंकी बताया; चीफ एडवाइजर यूनुस के खिलाफ भी नारेबाजी की

0
7

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर और नोबेल विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के काफिले को न्यूयॉर्क में विरोध का सामना करना पड़ा। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने यूनुस के साथ आए छात्रनेता अख्तर हुसैन पर अंडे फेंके और उन्हें आतंकी करार दिया। इस दौरान भीड़ ने यूनुस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। यूनुस और उनके सहयोगी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल होने रविवार को न्यूयॉर्क पहुंचे थे। जैसे ही उनका काफिला JFK इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकला, वहां मौजूद अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी अख्तर हुसैन को अंडे मारते हुए ‘आतंकी’ कह रहे हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। वीडियो यहां देखें… छात्र आंदोलन से चर्चा में आए थे अख्तर अख्तर हुसैन उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने जुलाई 2024 में शेख हसीना सरकार के खिलाफ छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था। इसी आंदोलन के दबाव में हसीना को 5 अगस्त को इस्तीफा देना पड़ा और बाद में उन्होंने भारत में शरण ले ली। इसके बाद ही यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक छात्र आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अख्तर हुसैन को भी अवामी लीग के कार्यकर्ता सीधा दुश्मन मानते हैं। यूनुस के काफिले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर और जमात-ए-इस्लामी के नेता भी मौजूद थे। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने उन्हें निशाना नहीं बनाया। अवामी लीग के कार्यकर्ताओं का गुस्सा खासतौर पर अख्तर हुसैन और यूनुस पर ही निकला। भारत के लिए अमेरिकी दूत सर्जियो से मिले यूनुस विवाद के बीच न्यूयॉर्क में यूनुस ने अमेरिकी विशेष दूत सर्जियो गोर और भारत के लिए नामित अमेरिकी राजदूत से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बांग्लादेश में फरवरी 2026 के पहले हिस्से में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव होंगे। मुलाकात में व्यापार, दक्षिण एशियाई सहयोग, सार्क (SAARC) को फिर से सक्रिय करने और रोहिंग्या संकट जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। यूनुस ने अमेरिका से अपील की कि वह कॉक्स बाजार में रह रहे 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए मदद जारी रखे। ——————— बांग्लादेश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 120 अमेरिकी सैनिक बांग्लादेश पहुंचे: बिना नाम रजिस्टर किए चटगांव के होटल में ठहरे; मिलिट्री एक्सरसाइज में हिस्सा लिया अमेरिका से 120 सैनिक 10 सितंबर को जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज के लिए बांग्लादेश पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सैनिक चटगांव के 5 स्टार रैडिसन ब्लू होटल में ठहरे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here