टॉप न्यूज़ सिवनी में महाकाली चल समारोह में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से तीन की मौत, 5 घायल By Krishna - October 17, 2024 0 125 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धूमा में माता महाकाली के चल समारोह के दौरान हाइटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं। घटना के समय रथ तारों के पास से गुजरा, जिससे करंट फैल गया। घायलों को लखनादौन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।