त्योहारों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे की ओर से 08 फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) और जयनगर के मध्य यह ट्रेन चलाई जाएगी, जो कि 16 अक्टूबर से 06 नवंबर16 अक्टूबर से 06 नवंबर संचालित होगी।
