प्रदेश के दांतेवाड़ा जिले में बुधवार को एक साथ 71 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। 64 लाख के 30 इनामी माओवादी शामिल हैं। इन माओवादियों को सरकार की योजनाओं के तहत समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। यह आत्मसमर्पण इस बात का प्रमाण है कि ‘लोन वर्राटू’ अभियान प्रभावी ढंग से काम कर रहा है।
