टॉप न्यूज़ उज्जैन में रील के लिए पिता ने नौ साल के बेटे को गेट पर लटकाकर दौड़ाई कार, पुलिस ने लिया एक्शन By Krishna - September 25, 2025 0 8 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए एक व्यक्ति ने अपने नौ वर्षीय पुत्र की जान खतरे में डाल दी। कार के गेट पर पुत्र को खड़ा करके युवक तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी। इसे देख पुलिस कर्मियों ने संज्ञान लिया और कार को रुकवाकर उस व्यक्ति को जमकर फटकार लगाई।