टॉप न्यूज़ Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस छठे दिन औंधे मुंह गिरी अक्षय कुमार व अरशद वारसी की फिल्म By Krishna - September 25, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 ने शुरुआती तीन दिनों में दमदार कमाई की, लेकिन अब रफ्तार धीमी हो गई है। छठे दिन फिल्म की कमाई घटकर 4.25 करोड़ रह गई। कुल कलेक्शन 69.75 करोड़ तक पहुंचा है, जबकि बजट 120 करोड़ रुपये है।