तमिलनाडु- 39 जानें लेने वाली भगदड़ की 15 PHOTOS:विजय की रैली में गर्मी-उमस से बेहोश लोग भीड़ में दबे; अस्पताल में मातम पसरा

0
9

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी TVK की रैली में भारी भीड़ उमड़ने से हादसा हो गया। गर्मी और उमस से बच्चे-महिलाएं बेहोश होने लगे, इस बीच विजय ने लोगों से 9 साल की लापता बच्ची को ढूंढने की अपील की। इससे भगदड़ मच गई और 39 लोगों की मौत हो गई। 51 से ज्यादा लोग ICU में भर्ती हैं। 15 PHOTOS में तमिलनाडु हादसा… रैली की भीड़ 3 तस्वीरों में भगदड़ 4 तस्वीरों में अस्पताल के हालात 4 तस्वीरों में मातम की 4 तस्वीरें मैप से समझें, कहा हुआ हादसा जानें कैसे मची भगदड़ भगदड़ की वजह, 6 पॉइंट्स में ——————————- तमिलनाडु भगदड़ की ये खबर भी पढ़ें… तमिलनाडु- एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 38 मौतें: 58 से ज्यादा घायल; 9 साल की बच्ची के गुमने की खबर से बेकाबू हुई भीड़ तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में शनिवार शाम को भगदड़ मच गई। डीजीपी जी वेंकट रमण 38 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 58 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इनमें से 45 की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here